सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच के बाद पता चला है कि बदमाश दिल्ली से आए थे और वारदात के बाद उस तरफ ही फरार हुए है। पुलिस इनकी पहचान के प्रयास कर रही है। वहीं, अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है।
इन बदमाशों ने आने-जाने के लिए कापड़ीवास से जयपुर दिल्ली हाईवे को चुना। वारदात को अंजाम देने के लिए सीधे बदमाश दिल्ली से आए। सेंट्रल मार्केट के बराबर वाली रोड से आभूषण कारोबारी की दुकान से कुछ आगे निकल गए थे। गणपति मॉल से मुड़कर आए। बदमाशों ने कार को ज्वैलर्स की दुकान के आगे रोककर लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास जारी
बदमाशों के जो फुटेज मिले है, उनके आधार पर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व की वारदातों को देखते हुए हरियाणा पुलिस और सीआईए से बदमाशों की पहचान कराई है। पूर्व के फायरिंग, लूटपाट, रंगदारी के मामलों में हरियाणा की गैंग ही निकली थी लेकिन इस मामले में अभी तक हरियाणा पुलिस की ओर से बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है।