आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची में मंथन
वहीं आरएएस अधिकारियों की जंबो तबादला सूची जारी करने के बाद अब आरएएस और आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची पर भी मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जल्द जारी हो सकती है।
यहां देखेंं तबादलों की पूरी लिस्ट
आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची के पीछे एक वजह यह भी
सरकार से जुड़े विश्वस्त सूत्रों की माने तो आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के पीछे एक वजह यह भी है कि सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाओं के बाद अब जल्द से जल्द घोषणाओं को धरातल पर उतारा जाए माना जा रहा है कि घोषणाओं पर धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी नए सिरे से अधिकारियों को दी जाएगी। यही वजह है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 155 अधिकारी के तबादले किए गए हैं। तबादला सूची में 100 से ज्यादा एसडीओ, 50 एडीएम का भी तबादला हुआ है जबकि तहसीलदार सेवा से प्रमोट होकर आरएएस बने दो अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है, जबकि एसडीओ शिवा चौधरी को एपीओ किया गया है।