scriptRajasthan New District: राजस्थान में नए जिलों को लेकर बड़ी खबर, रहेंगे या होंगे रद्द ? जानें | big news update regarding Rajasthan new districts, Bhajanlal government asked for report in 15 days | Patrika News
जयपुर

Rajasthan New District: राजस्थान में नए जिलों को लेकर बड़ी खबर, रहेंगे या होंगे रद्द ? जानें

Rajasthan New District: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से गठित 17 जिले और तीन संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई।

जयपुरJul 02, 2024 / 09:03 am

Kirti Verma

Rajasthan New District: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से गठित 17 जिले और तीन संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक सोमवार को सचिवालय में हुई। समिति के संयोजक और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने रिटायर्ड आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में गठित कमेटी को 15 दिन के भीतर नए जिलों के गठन को लेकर की गई सिफारिशों की समीक्षा कर रिपोर्ट मांगी है।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बैरवा ने कहा कि कहीं किसी राजनीतिक दबाव में तो नए जिलों की सिफारिश नहीं की गई थी। वास्तविक तौर पर कहां जिला बनाने की जरूरत थी और उसके लिए कितना क्षेत्रफल होना चाहिए था। जनता को इससे क्या फायदा होने वाला था। इन तमाम चीजों को ध्यान में सब समेटी अपना काम कर रही है। बैठक में मंत्री हेमंत मीणा और कन्हैयालाल चौधरी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री जन आवास योजना का ड्राफ्ट जारी, भजनलाल सरकार करेगी बड़े बदलाव

राम लुभाया कमेटी की सिफारिश पर बने थे जिले
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया कमेटी की सिफारिश के आधार पर 17 जिले और तीन संभाग बनाए गए थे। अब सत्ता में आते ही भाजपा ने नए जिलों की समीक्षा कैबिनेट सब कमेटी बनाई थी।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan New District: राजस्थान में नए जिलों को लेकर बड़ी खबर, रहेंगे या होंगे रद्द ? जानें

ट्रेंडिंग वीडियो