scriptराजस्थान से मुंबई जा रही फ्लाइट का खोला गेट, मरते मरते बचे 180 पैसेंजर, पकड़ा गया ये बाहरी युवक… | Big news from Rajasthan: Kashmiri passenger opened the emergency gate of a flight going to Mumbai, passengers narrowly escaped, what was the plan, now IB is interrogating the passenger | Patrika News
जयपुर

राजस्थान से मुंबई जा रही फ्लाइट का खोला गेट, मरते मरते बचे 180 पैसेंजर, पकड़ा गया ये बाहरी युवक…

आईबी इस मामले मे जांच कर रही है। जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने का यह पहला मामला है

जयपुरAug 17, 2024 / 03:07 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान में बड़ा विमान हादसा टल गया। मामला जोधपुर एयरपोर्ट का है। जहां पर शुक्रवार दोपहर में मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने जा रही थी। तभी एक पैसेंजर ने अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया। पायलट को पता चलते ही प्लेन को वापस ऐप्रन में लाया गया और करीब एक घंटे बाद उड़ान भर पाई।
बताया जा रहा है की यात्री कश्मीर का निवासी है। पुलिस का कहना है कि जांच एजेंसियां इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं, इसके बाद ही जानकारी दे सकेंगे। यात्री से इंटेलिजेंस ब्यूरो जोधपुर में पूछताछ कर रही है। जानकारों के मुताबिक फ्लाइट के टेकऑफ करने के बाद यदि पैसेंजर गेट खोलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। विमान में 180 यात्री सवार थे।
एडीसीपी ईस्ट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जोधपुर एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे मुंबई की फ्लाइट उड़ान भरने के लिए टैक्सिंग कर रही थी। इमरजेंसी गेट खोलते ही विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्लेन के स्टाफ ने सीआईएसएफ को सूचित किया, पायलट प्लेन को वापस ऐप्रन तक लाया। इधर एयरपोर्ट थाने में सूचित करने पर थाना पुलिस वहां पहुंची और यात्री को डिटेन किया। पूछताछ पर यात्री ने बताया कि वह बटन को देख रहा था और उसको छेड़ा तो गेट खुल गया।
एडीसीपी ईस्ट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आईबी इस मामले मे जांच कर रही है। जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने का यह पहला मामला है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच एजेंसी से संपर्क किया। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से मुंबई जा रही फ्लाइट का खोला गेट, मरते मरते बचे 180 पैसेंजर, पकड़ा गया ये बाहरी युवक…

ट्रेंडिंग वीडियो