बताया जा रहा है की यात्री कश्मीर का निवासी है। पुलिस का कहना है कि जांच एजेंसियां इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं, इसके बाद ही जानकारी दे सकेंगे। यात्री से इंटेलिजेंस ब्यूरो जोधपुर में पूछताछ कर रही है। जानकारों के मुताबिक फ्लाइट के टेकऑफ करने के बाद यदि पैसेंजर गेट खोलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। विमान में 180 यात्री सवार थे।
एडीसीपी ईस्ट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जोधपुर एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे मुंबई की फ्लाइट उड़ान भरने के लिए टैक्सिंग कर रही थी। इमरजेंसी गेट खोलते ही विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। प्लेन के स्टाफ ने सीआईएसएफ को सूचित किया, पायलट प्लेन को वापस ऐप्रन तक लाया। इधर एयरपोर्ट थाने में सूचित करने पर थाना पुलिस वहां पहुंची और यात्री को डिटेन किया। पूछताछ पर यात्री ने बताया कि वह बटन को देख रहा था और उसको छेड़ा तो गेट खुल गया।
एडीसीपी ईस्ट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आईबी इस मामले मे जांच कर रही है। जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने का यह पहला मामला है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच एजेंसी से संपर्क किया। मामले की जांच की जा रही है।