एक ट्रक ब्यावर से अजमेर की ओर अपनी लेन में जा रहा था और दूसरी ओर से अपनी लेन में एक ट्रक अजमेर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान अजमेर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया और वह ट्रक डिवाईडर लांघता हुआ दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराया। दोनो ट्रकों के केबिन एक दूसरे मे फंस गए और वायरिंग में शाॅर्ट सर्किट हो गया। मदद मिल पाती इससे पहले ही आग डीजल टैंकों तक जा पहुची और और टैंक धमाके के साथ फट गए।
उसके बाद दोनो ट्रकों में इतनी जबदरस्त आग लगी कि उसे काबू पाने के लिए कई दमकलें दो घंटे तक प्रयास करती रही। इस बीच दोनो ट्रकों में सवार चालक और खलासी बचाने के लिए लगातार चीख पुकार मचाते रहे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनो ट्रकों को अलग किया। हाइवे को वनवे किया गया है और चारों शवों को बेहद क्षतिग्रस्त हालत में बरामद कर मुर्दाघर में रखवाया गया है।
दोनो ट्रकों के नंबर और चेचिस नंबर से मृतकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि संभव है हाइवे पर अचानक आ गए किसी मवेशी को बचाने या फिर चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है।