scriptसेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन 20 August को | Bhoomi Pujan of Center for Excellence on 20 August | Patrika News
जयपुर

सेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन 20 August को

विप्र फाउंडेशन के जयपुर में बनने वाले सेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन समारोह 20 अगस्त को होगा। मानसरोवर में शिप्रा पथ पर शिक्षा, संस्कार व स्वावलंबन के लिए बनने वाले भवन की पहली शिला सलेमाबाद पीठ के श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज रखेंगे।

जयपुरAug 17, 2021 / 12:13 am

Gaurav Mayank

सेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन 20 August को

सेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन 20 August को

जयपुर। विप्र फाउंडेशन (Vipra foundation) के जयपुर में बनने वाले सेंटर फॉर एक्सिलेंस (center for excellence building jaipur) का भूमिपूजन समारोह 20 अगस्त को होगा। मानसरोवर में शिप्रा पथ पर शिक्षा, संस्कार व स्वावलंबन के लिए बनने वाले भवन की पहली शिला सलेमाबाद पीठ के श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज रखेंगे।
इस आयोजन में प्रमुख राजनेता, उच्च प्रशासनिक, पुलिस एवं न्यायिक अधिकारी तथा देशभर से विप्र फाउंडेशन (Vipra foundation) के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। दस करोड़ रुपए की लागत से 47 हजार स्क्वायर फुट में लोवर बेसमेंट, अपर बेसमेंट, ग्राउण्ड के साथ ३ मंजिला भवन में वैदिक शोध, कन्या छात्रावास, कौशल विकास, प्रशासनिक सेवाओं के लिए ट्रेनिंग एवं कोचिंग केंद्र, गेस्ट हाउस व सभागार बनना प्रस्तावित है।
निर्माण स्थल का निरीक्षण किया
विप्र फाउंडेशन जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने बताया कि भूमि पूजन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा कोलकाता से सोमवार को जयपुर पहुंचे। ओझा व राजेश कर्नल ने पदाधिकारियों के साथ भवन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। उनके साथ विफा जोन के प्रदेश महामंत्री सतीश शर्मा, योगेश शर्मा, अजय पारीक, नरेंद्र हर्ष, युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज, सुशील शर्मा, अजीत गौड़, पार्षद मुकेश शर्मा, वार्ड 54 पार्षद अंशु शर्मा, मनोज पांडे, ज्योतिषाचार्य धीरज भारद्वाज आदि मौजूद थे। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी भी जयपुर पहुंचेंगे।

Hindi News / Jaipur / सेंटर फॉर एक्सिलेंस का भूमिपूजन 20 August को

ट्रेंडिंग वीडियो