scriptभारत बंद : बीकानेर में दुकानदार को पीटा, जोधपुर में कड़ाही के तेल से ठेलाचालक झुलसा तो उदयपुर में इस कारण बिगड़ा माहौल | Bharat Bandh: Shopkeeper beaten up in Bikaner, cart puller burnt by frying pan oil in Jodhpur, atmosphere deteriorated in Udaipur due to this reason | Patrika News
जयपुर

भारत बंद : बीकानेर में दुकानदार को पीटा, जोधपुर में कड़ाही के तेल से ठेलाचालक झुलसा तो उदयपुर में इस कारण बिगड़ा माहौल

बंद के दौरान जोधपुर जिले के सोमेसर, बीकानेर के बज्जू और उदयपुर में मामला तनावपूर्ण रहा है। तीनों जिलों में बंद के दौरान हालात कुछ खराब हुए थे।

जयपुरAug 21, 2024 / 06:04 pm

rajesh dixit


जयपुर।
एससी-एसटी आरक्षण के निर्णय के विरोध में भारत बंद के दौरान बुधवार को शाम पांच बजे तक राजस्थान के तीन प्रमुख जिलों में बबाल के समाचार सामने आए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने तुरंत ही मामले को संभाल लिया। इससे किसी प्रकार को कोई बड़ा हंगामा होने से बच गया। बंद के दौरान जोधपुर जिले के सोमेसर, बीकानेर के बज्जू और उदयपुर में मामला तनावपूर्ण रहा है। तीनों जिलों में बंद के दौरान हालात कुछ खराब हुए थे।
बीकानेर: बज्जू में दो पक्ष भिड़े, धरने पर बैठे व्यापारी
बीकानेर जिले के बज्जू में दुकान बंद कराने पहुंचे समर्थकों ने दुकानदार के साथ झड़प हो गई। दुकानदार व आंदोलनकारी आमने-सामने हो गए। दुकान खोलने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने दुकानदार को पीट दिया। इससे दुकानदार के चोटे आई हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। घटना के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठ गए। मारपीट करने वाले प्रदर्शनकारी भाग गए।
यह भी पढें : भारत बंद के बीच हो रही UGC NET परीक्षा, अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचने में हुई परेशानी

उदयपुर: मंदिर के पास आपत्तिजनक पदार्थ मिलने पर की नारेबाजी
पिछले चार दिन से अशांति में जी रहा उदयपुर भारत बंद के चलते एक बार फिर हालात बिगड़ते-बिगड़ते बचे। यहां एक छात्र के चाकू मारने व उसकी मौत के चलते पिछले चार दिन से नेटबंदी हो रखी है। बुधवार को भारत बंद के दौरान हालात एक फिर बिगड़ गए। यहां मोचीबाड़ा इलाके में अचानक तनाव की स्थिति फैल गई। प्रशासन को पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस इलाके में मोचीबाड़ा स्थित मंदिर के पास किसी अज्ञात द्वारा देर रात मांस के टुकड़े डालने से विवाद हो गया। मांस के टुकड़े देखकर ही लोग भडक़ उठे। हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी की। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश से मामला शांत हुआ।
यह भी पढें : भारत बंद: रोडवेज बसों के थमे पहिए, बस स्टैंडों से बाहर ही नहीं निकली बसें, यात्री हो रहे परेशान

जोधपुर: सोमेसर में नारेबाजी, महिलाएं बैठी धरने पर
जिले के सेतरवा के निकट सोमेसर गांव में बंद करा रहे प्रदर्शनकारियों ने पकोड़ी के ठेले को गिरा दिया। इससे कढ़ाई का तेल उछलकर गिर गया और ठेला चालक झुलस गया। यहां ठेला चालक से प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई। इस घटना के चलते दुकानदार व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ठेलाचालक के झुलसते ही आरोपी युवक भाग गया। ग्रामीण ने नारेबाजी शुरू की। आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं धरने पर बैठ गई। इधर ठेलाचालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जिसे जोधपुर रेफर किया गया है।

Hindi News / Jaipur / भारत बंद : बीकानेर में दुकानदार को पीटा, जोधपुर में कड़ाही के तेल से ठेलाचालक झुलसा तो उदयपुर में इस कारण बिगड़ा माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो