बीकानेर जिले के बज्जू में दुकान बंद कराने पहुंचे समर्थकों ने दुकानदार के साथ झड़प हो गई। दुकानदार व आंदोलनकारी आमने-सामने हो गए। दुकान खोलने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने दुकानदार को पीट दिया। इससे दुकानदार के चोटे आई हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। घटना के विरोध में व्यापारी धरने पर बैठ गए। मारपीट करने वाले प्रदर्शनकारी भाग गए।
पिछले चार दिन से अशांति में जी रहा उदयपुर भारत बंद के चलते एक बार फिर हालात बिगड़ते-बिगड़ते बचे। यहां एक छात्र के चाकू मारने व उसकी मौत के चलते पिछले चार दिन से नेटबंदी हो रखी है। बुधवार को भारत बंद के दौरान हालात एक फिर बिगड़ गए। यहां मोचीबाड़ा इलाके में अचानक तनाव की स्थिति फैल गई। प्रशासन को पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस इलाके में मोचीबाड़ा स्थित मंदिर के पास किसी अज्ञात द्वारा देर रात मांस के टुकड़े डालने से विवाद हो गया। मांस के टुकड़े देखकर ही लोग भडक़ उठे। हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी की। बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश से मामला शांत हुआ।
जिले के सेतरवा के निकट सोमेसर गांव में बंद करा रहे प्रदर्शनकारियों ने पकोड़ी के ठेले को गिरा दिया। इससे कढ़ाई का तेल उछलकर गिर गया और ठेला चालक झुलस गया। यहां ठेला चालक से प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई। इस घटना के चलते दुकानदार व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ठेलाचालक के झुलसते ही आरोपी युवक भाग गया। ग्रामीण ने नारेबाजी शुरू की। आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं धरने पर बैठ गई। इधर ठेलाचालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जिसे जोधपुर रेफर किया गया है।