जयपुर में इस समय एक शातिर बदमाश ने पुलिस और शहर के दुकानदारों को परेशान कर रखा है। शातिर बदमाश किसी न किसी बहाने से दुकान में घुसता है और नजर चूकते ही मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो जाता है। पुलिस के अनुसार बदमाश ने शहर में कम से कम एक दर्जन से अधिक दुकानों पर वारदात कर दी है। कई वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई लेकिन शातिर फरार हो जाता है।
पुलिस ने बताया कि बदमाश एक ही बाजार में तीन से चार वारदात करके गायब हो जाता है। महावीर नगर प्रथम में बदमाश कपड़े देखने के बहाने पर दुकान में घुसा और कपड़े देखने के बहाने काउंटर पर रखा दुकान मालिक का मोबाइल चोरी कर ले गया। दुकानदार ने आस-पास के क्षेत्र में चोर की तलाश की तो पता चला कि आरोपी तीन अन्य दुकानों में से मोबाइल चोरी कर भाग गया। महावीर नगर प्रथम निवासी दुकानदार आलोक जैन ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर बजाज नगर थाने में चोर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। इससे पहले भी अन्य बाजारों में बदमाश ने ऐसे ही वारदात की है।
कुरती देखने के बहाने घुसा दुकान में
पीड़ित दुकानदार आलोक ने बताया कि दो दिन पहले बदमाश दुकान में कुरती देखने के बहाने आया। काफी देर तक वह कई सारी कुरती देखता रहा, अचानक काउंटर पर रखा मोबाइल उठाकर तेजी से दुकान से बाहर चला गया। दुकानदार ने शोर मचाकर उसका पीछा भी किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं आया।
Hindi News / Jaipur / इस शातिर से रहे सावधान… दुकान में घुसकर चुराता माल, कई वारदात की, पहली बार CCTV में कैद