इस दौरान उन्होंने थानाधिकारी के बारे में पूछा तो बताया गया कि वह राउंड पर हैं। फाइलों की जांच करते हुए उन्होंने एक सिपाही से कहा, ‘तुमने दवाई ले रखी है’, सिपाही ने मना किया तो विधायक ने कहा, ‘मैं मशीन लगवा दूंगा, जिससे सब पता चल जाएगा।’
देर रात बाजार खुलने पर जताई नाराजगी
विधायक ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती में देर रात तक दुकानें, खासतौर पर नॉनवेज की दुकानें खुली रहती हैं और एक बाइक पर चार-चार लोग बैठकर चिल्लाते हुए निकलते हैं। इस पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से फोन पर बात की। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि, रात 10 बजे के बाद कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी। नाकाबंदी देखी, अस्पताल का किया निरीक्षण
विधायक ने नाकाबंदी भी चैक की। उन्होंने ठंड के बावजूद मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया। इसके बाद विधायक गणगौरी अस्पताल पहुंचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाई में लापरवाही देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। रात को ही सफाई का काम शुरू कर दिया गया।