scriptबल्ले-बल्ले: सरकार का तोहफा, आज से पांच दिन रोडवेज बसों में कीजिए फ्री में सफर, 18 लाख को मिलेगा फायदा | Balle-balle: Government's gift, travel free in roadways buses for five days from today, 18 lakh people will get benefit | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले: सरकार का तोहफा, आज से पांच दिन रोडवेज बसों में कीजिए फ्री में सफर, 18 लाख को मिलेगा फायदा

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: राजस्थान में 5 दिन फ्री बस यात्रा। CET परीक्षार्थियों के लिए राहत: रोडवेज बसों में निशुल्क सफर शुरू
18 लाख उम्मीदवारों का सफर मुफ्त: जानिए कब और कैसे मिलेगी सुविधा।

जयपुरOct 21, 2024 / 11:03 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने पांच दिन के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सौगात दी है। यह सुविधा आज से शुरू हो रही है। इस दौरान राजस्थान रोडवेज की बसों में 18 लाख को यह फायदा मिलेगा। दरअसल राजस्थान सरकार ने यह सुविधा बेरोजगारों को दी है। जो इस समय 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रही सीईटी (सीनियर सैकण्डरी) परीक्षा देने जा रहे हैं।
सीईटी परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर को राजस्थान में आयोजित होगी। इस परीक्षा में करीब 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इन जिलों में हो रही परीक्षा
यह परीक्षा नए जिलों के अनुसार 28 जिलों में आयोजित की जा रही है। सीईटी परीक्षा तीन दिन चलेगी। यह परीक्षा दो पारी में आयोजित की जाएगी। इसमें पहली पारी सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पारी दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें

Good News: सरकार ने दिया एक और दीपावली का तोहफा, इस विभाग में आई भर्ती, आज से फॉर्म भरना शुरू

रोडवेज ने ये निकाले आदेश
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने आदेश निकाले हैं कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अतिक्ति वाहनों में ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा रहेगी। परीक्षाथियों को निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
बसों में हो जाती हालात खराब
राज्य सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है। लेकिन इस दौरान बसों में यात्रियों की हालात खराब हो जाती है। परीक्षार्थी अधिक और बसों की संख्या सीमित होने के कारण परीक्षार्थियों के बीच सिर-फुटव्वल की स्थिति बन जाती है। पिछले दिनों हई स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा में ऐसे हालात बन गए थे।
file photo
यह भी पढ़ें

RAS EXAM: बेरोजगारी या प्रशासनिक सेवा का जुनून, रिकॉर्ड आवेदकों की भीड़, एक सीट पर 884 दावेदार

जयपुर जिले में तीन लाख देंगे परीक्षा, 150 बनाए परीक्षा केन्द्र

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 150 केन्द्रों पर होगा। छह पारियों में (प्रथम पारी प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इधर राज्य सरकार ने इन परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर 2024 तक प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 77 उप समन्वयक एवं 29 उडऩदस्तों का तैनाती की गई है।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले: सरकार का तोहफा, आज से पांच दिन रोडवेज बसों में कीजिए फ्री में सफर, 18 लाख को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो