लेकिन उसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया है। आज बाबा बालमुकुंदाचार्य ने फेसबुक पर लाइव आकर कल के एक्शन के बारे में बताया। उन्होनें कहा कि मैने सिर्फ नियम की बात की। मेरी बातों से किसी को चोट पहुंची है तो मैं माफी चाहता हूं। उन्होनें कहा कि खुले में मीट बेचने के कारण लोगों को परेशानी होती है। फिर वह सेहत की दृष्टि से हो या अन्य किसी कारण, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होनें कहा कि नियम कायदों की बात करना जरूरी है, वही मैने की है।