ढाई घंटे तक करते रहे चोरी का प्रयास
चोर करीब ढाई घंटे तक बैंक में चोरी के लिए उठापटक करते रहे, लेकिन लॉकर तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के तहत कर बैंक में करीब 12.50 पर चोर मुख्य ताला तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद 3:20 तक लगातार चोरों ने इधर-उधर अलमारी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन लॉकर को नहीं तोड़ सके।
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना में तीन चोर दिखाई दिए। जिन्होंने हाथों में दस्ताने पहन रखे थे तथा मुंह को ढंक रखा था। बैंक अधिकारी अभिनव पाराशर ने बताया कि लॉकर एवं अलमारियां मजबूत होने के चलते चोरों के प्रयास नाकाम रहे। बैंक में करीब 10 लाख रुपए की नकदी थी। चोर बैंक में 4 तालों को तोड़कर अंदर घुसे थे।
रात में सुरक्षा गार्ड लगे
बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं होने की वजह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया। झर सरपंच ममता मोहन मीणा ने बताया कि बैंकों में अगर सुरक्षा गार्ड लगे तो चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है।