scriptबारिश थमते ही बीसलपुर डेम में घटी पानी की आवक…. | Patrika News
जयपुर

बारिश थमते ही बीसलपुर डेम में घटी पानी की आवक….

छह में से दो गेट किए बंद
चार गेट आधा- आधा मीटर खुले
बांध से 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

जयपुरSep 16, 2024 / 10:06 am

anand yadav

जयपुर। राजधानी समेत तीन जिलों में पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्त्रोत बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक घटने लगी है। पिछले दिनों बांध निर्माण के बाद सातवीं बार छलका और बांध से पानी की निकासी शुरू की गई। वहीं अब बारिश का दौर थमते ही बांध में भी पानी की आवक धीमी हो चली है। हालांकि अब भी बांध के खुले चार गेटों से पानी की निकासी की जा रही है।
बांध स्थित कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार त्रिवेणी में पानी का बहाव 3.50 मीटर पर होने से बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। हालांकि पानी की आवक थोड़ी कम जरूर हुई लेकिन अब भी बांध लगातार छलक रहा है। रविवार को बांध के खुले छह गेट में से दो गेट सिंचाई विभाग ने बंद कर दिए वहीं बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा भी कम कर दी गई है। आज सुबह बांध के चार गेट आधा-आधा मीटर उंचाई तक खोलकर 12 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड बांध से छोड़ा जा रहा है।
बांध पर तैनात अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि अभी बांध में पानी की आवक हो रही है और बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर मेंटेन है। आगामी दिनों में पानी की आवक और कम होने पर बांध के खुले चार गेट में कुछ और गेट बंद किए जाएंगे।
बांध के डाउन स्ट्रीम में छोड़े जा रहे पानी से बनास नदी में पानी का बहाव अभी तेजी पर है। बहाव क्षेत्र के नजदीक बसे किसान पानी की उपलब्धता बढ़ने पर अब आगामी फसलों की तैयारियों में जुट गए हैं। स्थानीय किसान मनीष शर्मा ने बताया कि बांध के बहाव क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख हैक्टेयर से ज्यादा भूमि पर कृषि कार्य होता है। किसानों को बनास नदी के अलावा बीसलपुर बांध से भी पानी मिलता है वहीं इस बार बांध छलकने पर आस पास के क्षेत्र में खुशी और उत्सव का माहौल है।

Hindi News / Jaipur / बारिश थमते ही बीसलपुर डेम में घटी पानी की आवक….

ट्रेंडिंग वीडियो