scriptRajasthan News : गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले में नया मोड़, अशोक गहलोत की याचिका पर आया ये बड़ा अपडेट | Answer sought from Union Minister Shekhawat on Ashok Gehlot petition-case-related-to-criminal-defamation | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले में नया मोड़, अशोक गहलोत की याचिका पर आया ये बड़ा अपडेट

Rajasthan News : दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को मानहानि मामले में समन जारी होने के खिलाफ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दो सप्ताह में जवाब तलब किया।

जयपुरJan 23, 2024 / 09:02 am

Kirti Verma

court_order.jpg

Court

Rajasthan News : दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को मानहानि मामले में समन जारी होने के खिलाफ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दो सप्ताह में जवाब तलब किया। साथ ही कहा कि जवाब आने पर दो सप्ताह में गहलोत की ओर से प्रत्युत्तर पेश कर दिया जाए। अब 6 मार्च को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर गरमा रहा पेपर लीक का मुद्दा, अब भजन लाल सरकार V/S कांग्रेस, आया ये नया अपडेट




न्यायाधीश स्वर्ण कांता शर्मा ने पिछले साल दिल्ली के सत्र न्यायालय के आदेश के खिलाफ गहलोत की अपील पर यह आदेश दिया। सत्र न्यायालय ने अधीनस्थ अदालत से जारी समन के खिलाफ गहलोत की अपील खारिज कर दी थी, उसके खिलाफ ही हाईकोर्ट में यह अपील दायर की है। कोर्ट ने इस मामले में अधीनस्थ अदालत की कार्यवाही को भी 6 मार्च तक टालने का आदेश दिया। सत्र न्यायालय ने एसीएमएम न्यायालय से जारी समन को अवैध करार देने से इनकार कर दिया था। पिछले साल अक्टूबर में एसीएमएम कोर्ट ने भी इस मामले में गहलोत को बरी करने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फिर खाई एक अनोखी कसम, जानें क्या है?

https://youtu.be/yN4FZaLKCUI

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले में नया मोड़, अशोक गहलोत की याचिका पर आया ये बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो