scriptअभी मैं…जिंदा हूं। खुद को जिंदा साबित करने में आखिर कैसे लग गया एक साल | Ajmer: Gattu took a year to prove himself alive | Patrika News
जयपुर

अभी मैं…जिंदा हूं। खुद को जिंदा साबित करने में आखिर कैसे लग गया एक साल

अभी मैं…जिंदा हूं। यह कैसा इंसाफ है, या कार्यप्रणाली की एक 85 वर्ष की जिंदा महिला को यह साबित करना पड़े की वह अभी जीवित है।

जयपुरMay 02, 2023 / 12:07 pm

Navneet Sharma

gattu.jpg

अभी मैं…जिंदा हूं।

अजमेर. टॉडगढ़ तहसील के बंजारी गांव निवासी गट्टू देवी (85) उस समय सदमे में आ गईं, जब उनको मृत घोषित कर उनकी विधवा पेंशन रोक दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में हड़कंप मच गया है।
गट्टू देवी को प्रतिमाह 1,500 रुपए पेंशन मिलती थी। पिछले साल फरवरी 2022 के बाद पेंशन मिलनी बंद हो गई। पुत्र चुन्नीलाल रेगर ने पंचायत समिति में छानबीन की। यहां मृत्यु प्रमाण पत्र को सत्यापित किए बिना उनकी माता को मृत घोषित करना उजागर हुआ। गट्टू देवी बायोमेट्रिक पहचान के लिए ई-मित्र केंद्र भी गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

वोट नहीं दिया तो अब प्रति यूनिट 1 रुपए महंगी मिलेगी बिजली


सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है। विभाग ने गट्टू देवी की पहचान का सत्यापन कराया है। निदेशक हरिमोहन मीणा ने कहा कि अगले महीने से पेंशन शुरू हो जाएगी और बकाया भी जमा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

पायलट को लेकर रंधावा के नरम हुए तेवर, क्या हैं सियासी बदलाव के मायने…?

Hindi News / Jaipur / अभी मैं…जिंदा हूं। खुद को जिंदा साबित करने में आखिर कैसे लग गया एक साल

ट्रेंडिंग वीडियो