scriptProtest for Reservation: आगरा-बीकानेर हाइवे जाम, भरतपुर से जयपुर का सफर तय करने में लग रहे पांच घंटे | Agra-Bikaner highway jam since 80 hours 55 hotels-dhabas closed | Patrika News
जयपुर

Protest for Reservation: आगरा-बीकानेर हाइवे जाम, भरतपुर से जयपुर का सफर तय करने में लग रहे पांच घंटे

Protest for Reservation: आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी आंदोलनकारियों के कब्जे ने है। रविवार पूरे दिन वार्ता के लिए कमेटी गठन को लेकर आंदोलनकारियों के बीच विरोधाभास की स्थिति बनी रही।

जयपुरApr 24, 2023 / 10:20 am

Anand Mani Tripathi

80 घंटे से बंद आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग .jpg

Protest for Reservation: Protest for Reservation: आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी आंदोलनकारियों के कब्जे ने है। रविवार पूरे दिन वार्ता के लिए कमेटी गठन को लेकर आंदोलनकारियों के बीच विरोधाभास की स्थिति बनी रही। हाईवे जाम से करीब 55 होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट बंद हैं।

वैकल्पिक मार्ग नदबई रोड पर बार-बार जाम लगने से भरतपुर से जयपुर का सफर तय करने में पांच घंटे से भी अधिक समय लग रहा है। माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन में हिस्सा लेने जयपुर, दौसा,करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, धौलपुर, सीकर से भी समाज के लोग पहुंचे।

आज हो जाएगी जमानत:
देर रात आरक्षण आंदोलन की संयोजक प्रतनिधि अंजलि सैनी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रशासन से वार्ता की। इसमें संयोजक मुरारीलाल सैनी की रिहाई की मांग रखी गई। इस पर 11 सदस्यीय कमेटी की सूची रविवार सुबह सौंपना तय हुआ। आज कुछ देर में मुरारी लाल सैनी की जमानत हो जाएगी।

हाईवे पर ही अस्थायी रसोई:
आंदोलनकारियों ने हाईवे पर ही अस्थायी रसोई बना दी है। जहां उनके लिए समाज के भामाशाहों की ओर से भोजन की व्यवस्था की जा रही है। रविवार सुबह नाश्ते में समाज के ही लोगों ने जुगाड़ में भरकर टमाटर भेजे।

आसपास बंद रहेगी इंटरनेट सेवा:
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि अब निर्णय लिया गया है कि आंदोलन स्थल के आस पास टॉवर टू टॉवर एरिया के अनुसार इंटरनेट सेवा को बाधित रखा जाएगा, अन्य आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

मुख्यमंत्री से हुई बात:
आरक्षण के मामले को लेकर सैनी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पप्पू भाई प्रधान के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन देने के लिए पहुंचा। जहां उन्होंने पहली मांग आंदोलन के संयोजक मुरारी लाल सैनी और अन्य साथियों को रिहा करने की रखी, पप्पू प्रधान ने बताया कि सीएम से फोन पर बात हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिला कले€टर को आप अपनी मांगों से अवगत कराएं मांगों को लेकर सरकार के स्तर पर वार्ता की जाएगी

https://youtu.be/Sit9-TiWQVY

Hindi News / Jaipur / Protest for Reservation: आगरा-बीकानेर हाइवे जाम, भरतपुर से जयपुर का सफर तय करने में लग रहे पांच घंटे

ट्रेंडिंग वीडियो