अधिक मास को श्रीराम के एक अन्य नाम पुरूषोत्तम मास के नाम से भी पुकारा जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार देवताओं के आग्रह पर विष्णुजी ने अधिक मास के अधिपति स्वामी बनना स्वीकार किया। अधिक मास में किए गए धार्मिक कार्यों का ज्यादा फल मिलता है। माना जाता है कि इस माह में किए गए पूजा-पाठ से 10 गुना अधिक फल मिलता है।