शराब खरीदने से पहले अब ये नियम फाॅलो नहीं किया तो आपको भी जाना पडेगा जेल.. जान लें नया नियम
महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रात आठ बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों की पालना होने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को डिकोय ऑ
जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को संपूर्ण राज्य में रात आठ बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में स्थानीय पुलिस कर्मियों की जाँच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई। शेष स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
मुस्कुराते भाई पूरे गांव को रुला गए, छोटे भाई की मौत के कुछ देर बाद ही बड़े की चली गई जान महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रात आठ बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों की पालना होने के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को डिकोय ऑपरेशन संचालित किया गया।
इंसानियत दिखाई पुलिसकर्मी नेः कबूतर को बचाने बस पर चढ़ गया, लोग बोले असली सेवा यही है, वायरल हो गया वीड़ियो रविवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु एवं चित्तौड़गढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमानगढ़ के टाउन, बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी, कोलगेट व नोखा, सिरोही के शिवगंज व पाली के बैर व जैतारण, जोधपुर पूर्व के रातानाडा,जोधपुर पश्चिम के प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर एवं चूरू के कोतवाली व सुजानगढ़ क्षेत्रों में यह ऑपरेशन किया गया था।
डीजीपी मिश्रा ने बताया कि इन जिलों में 17 थाना अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है। निर्धारित समय के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय नहीं होने के संबंध में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार के डिकोय ऑपरेशन निरंतर जारी रहेंगे।
उधर इस एक्शन के बाद अब सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने अपने जिलों के एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि आठ बजे के बाद किसी भी कीमत पर शराब की दुकान खुली नहीं रहनी चाहिए….। आठ बजे के बाद जो शराब दे रहा है और ले रहा है उनको उठाकर थाने में बंद कर दें। उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें और केस बनाएं।
Hindi News / Jaipur / शराब खरीदने से पहले अब ये नियम फाॅलो नहीं किया तो आपको भी जाना पडेगा जेल.. जान लें नया नियम