scriptजयपुर में ACB की कार्रवाई, 6.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ACTO प्रियंका शर्मा और दलाल गिरफ्तार | ACB action in Jaipur, ACTO Priyanka Sharma arrested for taking bribe | Patrika News
जयपुर

जयपुर में ACB की कार्रवाई, 6.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ACTO प्रियंका शर्मा और दलाल गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वाणिज्य कर विभाग की सहायक वाणिज्य कर अधिकारी जोन एच खण्ड प्रथम प्रियंका शर्मा और उसके एक रिश्तेदार दलाल वेदप्रकाश शर्मा को 6.10 लाख रुपए रिश्वत राशि लेने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

जयपुरJul 28, 2023 / 07:54 pm

Santosh Trivedi

priyanka_sharma.jpg

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने वाणिज्य कर विभाग की सहायक वाणिज्य कर अधिकारी जोन एच खण्ड प्रथम प्रियंका शर्मा और उसके एक रिश्तेदार दलाल वेदप्रकाश शर्मा को 6.10 लाख रुपए रिश्वत राशि लेने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। दो दिन पहले 26 जुलाई को एसीबी के पास परिवादी आयरन फैक्ट्री मालिक पहुंचा था।

कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने कहा फैक्ट्री, दफ्तर व बैंक खाते सीज नहीं करने की एवज में आरोपी अधिकारी प्रियंका शर्मा व दलाल को 6.10 लाख रुपए रिश्वत की राशि देकर आया, लेकिन आरोपियों द्वारा रिश्वत मांगने व लेने की ऑडियो-वीडियो व अन्य सबूत साथ लेकर आया है।

मामले की जांच एएसपी बजरंग सिंह शेखावत को सौंपी। शेखावत की टीम ने दो दिन तक आरोपी अधिकारी प्रियंका शर्मा और दलाल के खिलाफ सबूत जुटाए। झोटवाड़ा में 28 जुलाई दोपहर करीब 3 बजे दलाल वेदप्रकाश को गिरफ्तार किया। उसने कहा रुपए तो दीदी को दे दिए।

यह भी पढ़ें

छत से बड़े भाई ने नीचे खड़े छोटे भाई को मारी गोली, घर में अकेला कमाने वाला था

तब एएसपी शेखावत ने परिवादी की तरफ से आरोपी अधिकारी प्रियंका से वेदप्रकाश के जरिए बात की और रिश्वत की राशि मिलने की पुष्टि की। प्रियंका ने रुपए मिल जाने की पुष्टि की, तभी झालाना स्थित वाणिज्य कर विभाग के दफ्तर के बाहर खड़ी एसीबी की दूसरी टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में ACB की कार्रवाई, 6.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ACTO प्रियंका शर्मा और दलाल गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो