scriptTrain News: आज जयपुर जंक्शन पर नहीं आएंगी 9 ट्रेन, घर से निकलने से पहले मालूम कर लें ट्रेन की स्थिति | 9 trains will not arrive at Jaipur Junction today | Patrika News
जयपुर

Train News: आज जयपुर जंक्शन पर नहीं आएंगी 9 ट्रेन, घर से निकलने से पहले मालूम कर लें ट्रेन की स्थिति

Indian Railways: यदि आप आज जयपुर जंक्शन से ट्रेन यात्रा शुरू करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर मालूम कर लें।

जयपुरNov 15, 2024 / 07:50 am

Anil Prajapat

trains

festival special trains

जयपुर। यदि आप आज जयपुर जंक्शन से ट्रेन यात्रा शुरू करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर मालूम कर लें। कारण कि जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से तीन पर निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस बीच आठ ट्रेनें आंशिक रद्द व एक-एक ट्रेन री-शिड्यूल व रेगुलेट होगी। इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ेगा।
इस संबंध में सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली ट्रेन खातीपुरा व जंक्शन के बीच, आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन खातीपुरा से अजमेर के बीच व उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन जयपुर से अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 15 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

इसके अलावा शुक्रवार को लालगढ़-प्रयागराज ट्रेन 30 मिनट तक रेगुलेट होगी। जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रवाना होकर जयपुर पहुंचेगी। गुरुवार को पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन बदले रूट वाया रींगस, श्रीमाधोपुर, नारनौल स्टेशन होते हुए संचालित हुई।

Hindi News / Jaipur / Train News: आज जयपुर जंक्शन पर नहीं आएंगी 9 ट्रेन, घर से निकलने से पहले मालूम कर लें ट्रेन की स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो