– जयपुर के रामबाग पैलेस में आज से जी- 20 की व्यापार औऱ निवेश संबंधी दो दिवसीय मंत्री स्तरीय समिट, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे अध्यक्षता, सुरक्षा कारणों से आज बंद रहेगा आमेर महल
– जयपुर शहर में आज शाम और कल सुबह नहीं होगी जलापूर्ति, डिग्गी के पास 400 एमएम वाल्व में आए लीकेज की मरम्मत के लिए आज सुबह 9 बजे से 30 घंटे का शटडाउन
– विधानसभा चुनाव के पहले अन्य दलों के नेताओं और रिटायर्ड अफसरों को भाजपा में शामिल करने की पार्टी की परंपरा के तहत आज 18 लोग जयपुर में भाजपा में शामिल होंगे
– किसानों को अब दिन की बजाय रात में मिलेगी बिजली, उद्योगों की बिजली में कटौती के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्णय का विरोध, गहराते जा रहे बिजली संकट को लेकर भाजपा का आज प्रदेशभर में डिस्कॉम दफ्तरों पर प्रदर्शन
– राजस्थान में गहराए बिजली संकट के बीच जयपुर डिस्कॉम ने आज से औद्योगिक इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल किया जारी, डिस्कॉम प्रशासन ने एरिया वार तय किया गया कटौती का समय
– केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का पंजाब दौरा, होशियारपुर में लगभग 48 किलोमीटर लंबे फगवाड़ा-होशियारपुर फोर-लेन नेशनल हाईवे परियोजना की रखेंगे आधारशिला
– सीईसी राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से,
– जमीन हड़पने के एक मामले में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होने के लिए भेजा जाएगा समन
– उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय आज लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से करेंगे पदभार ग्रहण
– जापान आज 1.34 मिलियन टन उपचारित रेडियोधर्मी अपशिष्ट जल प्रशांत महासागर में छोड़ेगा, सरकार का दावा ‘नहीं होगा लोगों और पर्यावरण को खतरा’, वहीं इस फैसले का देशभर में जमकर हो रहा विरोध
– हांगकांग आज से कुछ जापानी समुद्री भोजन पर लगा रहा है प्रतिबंध
– उत्तर कोरिया आज से लेकर 31 अगस्त के बीच ‘सैटेलाइट’ लॉन्च करने की तैयारी में
– भारत के 18 साल के युवा शतरंज खिलाड़ी प्रग्गनानंधा और नॉर्वे के खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन में से कौन होगा विश्व चैम्पियन आज होगा फैसला
– राजस्थान पत्रिका का 38 वां संस्करण आज से भरतपुर में शुरू, राजस्थान में अब पत्रिका के 16, मध्य प्रदेश में 12, छत्तीसगढ़ में 4, गुजरात में 2 तथा दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में 1-1 एडिशन
खबरें आपके काम की
– कोटा में बने रिवर फ्रंट का लोकार्पण 3 सिंतबर को, 4 को होगा ऑक्सीजोन का लोकार्पण, 4 को ही बाद में ऑक्सीजोन के शीश महल में होगी राज्य केबिनेट की और फिर विधायकों की बैठक
– देश में विभिन्न उच्च न्यायालयों की 10 वर्चुअव बैंच खुलेंगी, इनमें से तीन राजस्थान में बीकानेर, कोटा और उदयपुर खुलेंगी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के दी जानकारी
– जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के निलंबन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को
– विद्युत कंपनियों के तकनीकी कर्मचारी हड़ताल पर लिखित समझौते की मांग पर वार्ता विफल, विद्युतापर्ति गड़बड़ाने की आशंका
– राजसमंद में दिनदहाड़े भरे बाजार में ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ दस लाख रुपए की लूट
– मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरने से 26 मजदूरों की मौत, कई अभी भी मलबे में फंसे, मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका, रेलवे की मृतकों के आश्रितों को 12-12 लाख मुआवजा देने की घोषणा
– पंजाब में स्पेशल पुलिस ने 205 करोड़ रुपए की 41 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को दबोचा, सरहद पार से रावनी नदी के जरिए भारत पहुचाई गई खेप
– दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटर नेशन एयरपोर्ट पर 19.98 करोड़ की कोकीन पकड़ी, नैरोबी से आया तस्कर गिरफ्तार
– दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विमान टकराने से बाल-बाल बचे, महिला पायलट की सूझबूझ से 300 लोगों की जान बची, विमान उतर रहा था तब अन्य विमान को दे दी गई टेक ऑफ की अनुमति
– स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने 20 हजार फीट की ऊंचाई से सफलतापूर्वक दागी मिसाइल
– मुंबई में मिला खतरनाक जीका वायरस का एक मरीज
– अब आप पोस्ट ऑफिस में बैंक की तरह अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं, डाक विभाग के सेविंग अकाउंट संबंधी नियमों में बदलाव
– तमिलनाडु में अब पेड़ों की अवैध कटाई पर होगी सीधे गिरफ्तारी, लागू होगा वृक्ष अधिनियम
– हिमाचल प्रदेश में चार जगह बादल फटे, राजधाऩी शिमला का शेष दुनिया से सम्पर्क कटा
– रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बगावत करने वाले वैगनर समूह के निर्वासित नेता येवगेनी प्रिगोझिन की विमान क्रैश होने से मौत
– तीस अगस्त को भद्रा खत्म होने के बाद रात 9 बजकर 2 मिनट से रात 12.28 बजे भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी बहनें, 31 को सूर्योदय के बाद 58 मिनट तक की पूर्णिमा रहेगी
– आयरलैंड के साथ भारत का तीसरा टी- 20 मैच बारिश के कारण धुला, भारत ने सीरीज में 2-0 से जीती
– दौसा, भरतपुर, अलवर, करौली व धौलपुर में झमाझम बरसात, जयपुर फिर तरसता रह गया, करौली के पांचना बांध के दो गेट खोले
– अगले शिक्षा सत्र से सीबीएसई बोर्ड की 11वीं और 12वीं की साल में दो बार होगी परीक्षा, ज्यादा अंक वाली अंकतालिका बरकरार रखने की होगी इजाजत. स्ट्रीम चुनने की बाध्यता भी नहीं रहेगी
– नीट की तर्ज पर अब नर्सिंग में भी प्रवेश के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट होगा, काउंसलिंग के जरिए मिलेगा प्रवेश
– भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के 362 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर तक
– दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने संगीत शिक्षक के 182 पदों के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर
– भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में जेआरएफ के 105 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक