सरकार का पिंकसिटी में ब्रह्मपुरी-आमेर और गोविंद नगर के 80 हजार लोगों को सीधा फायदा
यहां भी यही हालशहर के सरकारी अस्पतालों में भी दुपहिया वाहनों के 20 रुपए और चार पहिया वाहन खड़ा करने के 50 रुपए लिए जाते हैं। सवाई मान सिंह अस्पताल, जेके लोन, महिला चिकित्सालय और जनाना अस्पताल में एक जैसा ही हाल है। इन अस्पतालों में सरकार इलाज तो नि:शुल्क करती है, लेकिन पार्किंग (jaipur parking) शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। इसके अलावा कई जगह पार्किंग में ठेला भी लगाया जा रहा है। इसके 50 रुपए वसूल रहे हैं। इस कारण वाहन को पार्किंग में खड़ा करने में परेशानी होती है।
प्रधानमंत्री ने किया राजस्थान का ज़िक्र, तो शुरू हुआ Rajyavardhan V/S Lokesh, जानें पूरा मामला
पत्रिका की खबरों पर थमाए नोटिस
राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित हो रही खबरों के बाद निगम की राजस्व शाखा ने आतिश मार्केट, जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार और चौड़ा रास्ता पार्किंग का मौका निरीक्षण किया। हर ठेकेदार पर 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
कई जिलों में ओलों की चादर तो कहीं हुई ताबड़तोड़ बारिश
टीम ने जो रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। यदि ठेकेदार शर्तों का पालन नहीं करेंगे और मनमाना किराया वसूल करेंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। –सरोज ढाका, उपायुक्त, राजस्व शाखा
ये नहीं मिला
हैड टर्मिनल (इलेक्ट्रिक मशीन) से पर्ची नहीं काटी जा रही थी।
पार्किंग शुल्क के बोर्ड नहीं लगे थे।
ड्रेस कोड किसी भी कर्मचारी का नहीं था।
अन्य शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है।
ठेकेदार ठेले भी लगवा रहे पार्किंग स्थल पर
मानसागर के सामने पार्किंग में रेट लिस्ट वाले बोर्ड को छिपा दिया।