scriptRising Rajasthan: इन 10 देशों के 13 बड़े औद्योगिक संगठनों से आस, शहरी प्लानिंग तकनीक से निखरेगी तस्वीर | 13 big industrial organizations from 10 countries will come to Rising Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan: इन 10 देशों के 13 बड़े औद्योगिक संगठनों से आस, शहरी प्लानिंग तकनीक से निखरेगी तस्वीर

Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में देश-विदेश के उद्योगपतियों के अलावा बड़े औद्योगिक संगठन-ऑर्गेनाइजेशन भी आ रहे हैं। इनमें 10 देशों के 13 बड़े संगठन हैं।

जयपुरDec 01, 2024 / 09:59 am

Anil Prajapat

Rising Rajasthan Summit
जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में देश-विदेश के उद्योगपतियों के अलावा बड़े औद्योगिक संगठन-ऑर्गेनाइजेशन भी आ रहे हैं। इनमें 10 देशों के 13 बड़े संगठन हैं। इससे इन देशों से राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा निवेश आने की राह आसान होने की संभावना बढ़ गई है। राजस्थान के उद्योगपति और बड़े व्यापारियों के लिए आयात-निर्यात का दायरा भी फैलेगा। इनमें दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, जापान, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूके, ब्राजील सहित कई देशों के औद्योगिक संगठन हैं।
इन देशों की औद्योगिक गतिविधियों में इन संगठनों का बड़ा रोल है। इनकी राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के उद्योगपतियों से मीटिंग होगी, ताकि उद्योगपति अपने स्तर पर भी एक-दूसरे देशों में आसानी से व्यापार कर सकें। हालांकि, इन संगठनों को प्रदेश के औद्योगिक, माइनिंग क्षेत्रों व अन्य जगहों की विजिट कराई जाए तो चर्चा परिणाम में आसानी से बदल सकती है।
Rising Rajasthan Summit
प्रदेश के औद्योगिक संगठनों ने सरकार को इसकी जरूरत भी जताई है। इनके जरिए प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने की राह आसान होगी। किसी इन्वेस्टमेंट समिट में पहली बार है जब इतने औद्योगिक संगठन आ रहे हैं। समिट 9 से 11 दिसम्बर को जयपुर में होगी।

इन सेक्टर में निवेश की और बनेगी संभावना

सिंगापुर से शहरी प्लानिंग और तकनीक, स्विट्जरलैंड से टेक्नोलॉजी, जापान से ऑटो सेक्टर व इंजीनियरिंग गुड्स, दक्षिण कोरिया से पेट्रो केमिकल, यूके से मेन्यूफेक्चरिंग, स्पोर्ट्स, शिक्षा, ऑस्ट्रेलिया व डेनमार्क से वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर, जर्मनी का ऊर्जा क्षेत्र, ब्राजील से एक्सपोर्ट और बिजनेस ट्रेड बढ़ने की संभावना है। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मेन्यूफेक्चरिंग को लेकर भी प्रयास चल रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan: इन 10 देशों के 13 बड़े औद्योगिक संगठनों से आस, शहरी प्लानिंग तकनीक से निखरेगी तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो