scriptशीतलहर व तेज सर्दी के बीच राजस्थान में लू-तापघात को ” राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा ” किया घोषित | Amidst cold wave and intense cold, heat wave has been declared as a state-specific natural disaster in Rajasthan. Amidst cold wave and intense cold, heat wave has been declared as a state-specific natural disaster in Rajasthan. | Patrika News
जयपुर

शीतलहर व तेज सर्दी के बीच राजस्थान में लू-तापघात को ” राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा ” किया घोषित

Heat Wave:यह निर्णय लू-तापघात के दौरान प्रभावित लोगों को समय पर और उचित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग इस आपदा से निपटने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जयपुरJan 08, 2025 / 08:30 pm

rajesh dixit

Heatwave updates
जयपुर। राजस्थान में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है। तेज सर्दी पड़ रही है। कई जिलों में तो स्कूलों में अवकाश तक घोषित हो चुके हैं। इसी शीतलहर के बीच राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा गत 23 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य में लू-तापघात को “राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा” की श्रेणी में अधिसूचित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Cold Wave: राजस्थान में सर्दी व शीतलहर का सितम जारी, स्कूलों में अवकाश फिर बढ़ाए


राज्य सरकार द्वारा लू-तापघात के कारण होने वाली जनहानि और क्षति के प्रति अपनी गंभीरता और संवेदनशीलता को दर्शाते हुए राज्य में लू-तापघात से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को भारत सरकार के राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के मानदंडों के अनुसार निर्धारित मानकों और दरों के अनुसार राहत प्रदान की जाएगी।

यह निर्णय लू-तापघात के दौरान प्रभावित लोगों को समय पर और उचित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग इस आपदा से निपटने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Hindi News / Jaipur / शीतलहर व तेज सर्दी के बीच राजस्थान में लू-तापघात को ” राज्य विशेष प्राकृतिक आपदा ” किया घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो