scriptकेरल से पकड़ा जयपुर में 1.25 करोड़ के जेवर लूटने वाला सरगना, 25 हजार का इनामी बदमाश भाग गया था 3000 किमी दूर | 1.25 Crore Jewellery Robbery Solved In 72 Hours By Jaipur POlice Caught 25k Rewarded Wanted From 3000 KM Away Kerala | Patrika News
जयपुर

केरल से पकड़ा जयपुर में 1.25 करोड़ के जेवर लूटने वाला सरगना, 25 हजार का इनामी बदमाश भाग गया था 3000 किमी दूर

1.25 Crore Jewelery Robbery In Jaipur:
आरोपी और उसके साथियों ने आभूषण व्यापारी रामकरण प्रजापत की कार पर हमला कर सोने-चांदी के जेवरात भरा बैग लूट ले गए थे। जबकि दूसरा बैग व्यापारी की कार में सीट के नीचे गिरने से बच गया था।

जयपुरDec 03, 2024 / 10:07 am

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: जयपुर के मुहाना इलाके में 1.25 करोड़ रुपए के जेवर लूटने वाले गिरोह के सरगना देशराज मीणा को पुलिस ने 3000 किलोमीटर दूर केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। जयपुर पुलिस ने उसे बापर्दा हिरासत में लिया है और जल्द ही पीड़ित आभूषण व्यापारी से शिनाख्त कराई जाएगी।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि 23 अक्टूबर की रात, आरोपी और उसके साथियों ने आभूषण व्यापारी रामकरण प्रजापत की कार पर हमला कर सोने-चांदी के जेवरात भरा बैग लूट ले गए थे। जबकि दूसरा बैग व्यापारी की कार में सीट के नीचे गिरने से बच गया था। पुलिस ने वारदात के 72 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें मुहाना निवासी रोहित सैनी उर्फ रिंकू, गंगापुर सिटी निवासी अंकित मीणा, चाकसू निवासी दीपक बलाई और दौसा निवासी लोकेश सैनी थे। गिरोह का सरगना देशराज मीणा (26) गंगापुर सिटी के बामनवास का रहने वाला है। गिरोह के दो अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / केरल से पकड़ा जयपुर में 1.25 करोड़ के जेवर लूटने वाला सरगना, 25 हजार का इनामी बदमाश भाग गया था 3000 किमी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो