scriptप्रदूषण: शहर में गन्दे नाली के बीच पानी की सप्लाई, नल से निकल रहे कीड़े , बीमारी का बढ़ा खतरा | Water supply between dirty drains in the city, insects coming tap | Patrika News
जगदलपुर

प्रदूषण: शहर में गन्दे नाली के बीच पानी की सप्लाई, नल से निकल रहे कीड़े , बीमारी का बढ़ा खतरा

CG Jagdalpur News : शांति नगर वार्ड दुर्गा मंदिर के सामने सीताराम के घर में रहने वाले पंडित राकेश पांडे ने बताया कि इस इलाके के नलों से प्रतिदिन पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं।

जगदलपुरMay 21, 2023 / 03:59 pm

चंदू निर्मलकर

प्रदूषण: शहर में गन्दे नाली के बीच पानी की सप्लाई, नल से निकल रहे कीड़े , बीमारी का बढ़ा खतरा

प्रदूषण: शहर में गन्दे नाली के बीच पानी की सप्लाई, नल से निकल रहे कीड़े , बीमारी का बढ़ा खतरा

CG Jagdalpur News : शहर में बढ़ती गर्मी से लोगों को कूलर और पंखों का इस्तेमाल बढ़ गया है। इन दिनों पेयजल की समस्या भी विकराल रूप लेने लगी है। गर्मियों में एक ओर पानी की खपत बढ़ जाती है वहीं निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति कम कर दिये जाने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।
शहर के लालबाग इलाके में नगर निगम द्वारा आपूर्ति किये जा रहे पेयजल व्यवस्था का बूरा हाल है। यहां पर अनेक लोगों द्वारा अपने घरों में अवैध रूप से टूल्लू पंप लगाये जाने से कई घरों के नलों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। वहीं जिन घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है वहां बाहर नालियों के बीच लगे सार्वजनिक नलों से पानी ले रहे हैं। (Jagdalpur News Update) गन्दे नालियों के बीच नल कनेक्शन जोड़े जाने से पानी दूषित होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं शहर के शांतिनगर में लोगों के घरों में नल के पानी में कीड़े निकल रहे हैं जिससे यहां के लोग पीने की पानी को पीने से परहेज कर रहे हैं व अन्य इलाकों से पानी की व्यवस्था करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें

आरोपी की तलाश में रायपुर पहुंची केरल पुलिस, सूचना देने पर मिलेगा 25 हजार , देखें VIDEO

कई घरों में अवैध टूल्लू पंप

शहर के अधिकांश वार्डों में लोग अवैध टूल्लू पंप लगाने वालों से परेशान हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इस तरह के अवैध पंप के उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लालबाग, नयामुडा, नयापारा, शांतिनगर, कुम्हारपारा और राउतपारा जैसे दर्जनों इलाकों में लोग नलों में टूल्लू पंप का उपयोग करने में लगे हैं (CG Jagdalpur News) जिसकी वजह से यहां लोगों के घरों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि लोगों को नलों का मासिक राशि देने के बावजूद पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें

23 की उम्र में बनी निवेशक, दूसरों को समझा रहीं पैसे का गणित

गन्दे नाली के उपर लगे नल से भर रहे पानी

शहर के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले लालबाग में इन दिनों लोगों को नलों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर लोग पानी के लिये बाहर लगे नलों से पीने का पानी की व्यवस्था कर रहे है। पत्रिका ने इस समस्या की पड़ताल में लालबाग पहुंच कर देखा कि कुछ महिलायें गन्दे नाली के उपर लगे नल से पानी भर रहे हैं। (Jagdalpur News today) उन महिलाओं से पूछने पर बताया कि यहां पर नल कनेक्शन है लेकिन पानी की सप्लाई नहीं होने से उन्हें बाहर से पानी लेना पड़ता है। यह पानी उन्हें गन्दे नालियों के बीच लगे नलों से लेना पड़ रहा है। नाली से मिलने वाला पानी दूषित होने से लोगों को बिमारियों का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update : आंधी का कहर, चार बैरकों की छत जवानों पर गिरी, 11 घायल

नलों से निकल रहे हैं कीड़े निगम नहीं दे रहा ध्यान

शांति नगर वार्ड दुर्गा मंदिर के सामने सीताराम के घर में रहने वाले पंडित राकेश पांडे ने बताया कि इस इलाके के नलों से प्रतिदिन पानी के साथ कीड़े निकल रहे हैं। इस पानी के उपयोग से गंभीर बिमारी के फैलने का खतरा है । (CG Breaking News) उन्होंने बोतल में पानी भरकर दिखाया जिसमें कीड़े तैर रहे थे। पार्षद से इसकी शिकायत के बाद भी नगर निगम इस समस्या को दूर करने में कोताही बरत रही है। स्थानीय निवासी विक्की सेमवल, संदीप जॉन, बबलू, राखी, मोनिका ने कहा कि पिछले कई दिनों से पानी के साथ कीड़े आ रहे हैं। इस समस्या की ओर किसी भी अधिकारियों का ध्यान नहीं है। दूषित पेयजल की वजह से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।

Hindi News / Jagdalpur / प्रदूषण: शहर में गन्दे नाली के बीच पानी की सप्लाई, नल से निकल रहे कीड़े , बीमारी का बढ़ा खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो