दरभा डिविजन कमेटी के माओवादियों ने आज सुबह पर्चे फेकें है
इन सभी वारदातों से परे नक्सलियों ने आज एक बड़ी ही चौकाने वाली बात पर्चे के जरिए कही है। जिसे पढ़ आप भी भौचक्के रह जाएगें। दरभा डिविजन कमेटी के माओवादियों ने आज सुबह पर्चे फेकें है जिसमें पुलिस परिवार को आंदोलन जारी रखने का जिक्र किया है। हालाकि, इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि नक्सलियों का नरसंहार कम हो जाएगा।
यह लिखा है पर्चे में
पुलिस परिवार आंदोलन का आज मुख्य दिन है आज पूरे राज्य भर में पुलिस परिवार आंदोलन जारी है। दरभा डिविजन के नक्सली भी पर्चे के जरिए अपना समर्थन कर रहे है। पर्चे के अनुसार नक्सलियों ने लिखा है कि नक्सली हमले में मारे गए जवानों को एक करोड़ रूपए देने के लिए सरकार को बाध्य करो। सरकार का ध्यान इस ओर कोई ध्यान नहीं है।