Cyber Crime: साइबर अपराध को रोकने फोकस
जिले में पुलिस द्वारा लगातार बढ़ रहे
साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम बढ़ाने की कार्य योजना बनाई गई। इसके अलावा सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए यातायात जागरूकता पर ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की हिदायत दी गई।
इस बैठक में क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए शहर व आसपास के इलाकों में रह रहे किराएदारों व मुसाफिरों की सूची बनाए जाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आईपीएस आकाश श्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार, समस्त एसडीपीओपी, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
थानों में लंबित मामले निपटाने के निर्देश
Cyber Crime:
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थानों में दर्ज अपराध के मामले व अन्य सभी तरह की शिकायतों की समीक्षा की गई। इसके अलावा अपराधियों, गुंडा बदमाशों और नशे से संबंधित अपराध पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। थाना इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने, अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने व जरूरत पड़ने पर लोगों के साथ मीटिंग करने के निर्देश दिए गए।