अब उसे हटा देने के बाद खुले आसमान के नीचे बैठकर आराम से शराब का सेवन करते हैं। यहाँ चारों तरफ शराब की खाली बोतलें, शीशी, डिस्पोजल, पानी पाउच, चखना पाउच सभी पड़े देखे जा सकते हैं जो यहाँ की हकीकत बयां करने के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें: पैंगोलीन की कर रहे थे तस्करी, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को धर-दबोचा
सुरक्षा व्यवस्था का अभाव प्रमुख वजह
महारानी अस्पताल(Maharani Hospital Jagdalpur) के पीछे वर्षों पहले डॉक्टरों के लिए बने क्वार्टर को गिरा देने के बाद यह जगह वर्तमान में उपेक्षित पड़ा है। यहां प्रवेश द्वारा में किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से शराबीयों को किसी भी वक्त अंदर प्रवेश कर शराब खोरी करने में कोई परेशानी नहीं होती।बल्कि यह जगह एकांत और उपेक्षित होने के कारण सुबह से रात तक शराब पीने वालों की भीड़ रहती है।
लघुशंका व शौच के लिए उपयोग
प्रशासनिक उपेक्षा के चलते इस स्थान पर लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से कई तरह से उपयोग करने लगे हैं। आसपास के लोगों के लिए लघुशंका करने का स्थान भी बन गया है। लघुशंका के अलावा इस परिसर(Maharani Hospital Jagdalpur) में लोग शौच करने में भी पीछे नहीं हैं।