CG News: फिक्स्ड विंग प्लेन के तकनीक की दी जा रही जानकारी
बच्चों को प्लेन की फ्लाइट के दौरान बरनौली सिद्धांत और न्यूटन के गति के नियमों का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो रहा है। साथ ही, उन्हें फिक्स्ड विंग प्लेन के विभिन्न हिस्सों जैसे रडर, टेल फिन, विंग, थ्रस्ट, बॉडी, मेन बॉडी, प्रोपेलर, ब्रशलेस मोटर, लैंडिंग और टेकऑफ की तकनीकी जानकारी दी जा रही है। प्लेन को आगे, लेफ्ट-राइट और ऊपर-नीचे मूव कराने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया जा रहा है। प्रयागराज से आए विशेषज्ञ इस ट्रेनिंग को कर रहे संचालित
विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की पीएमश्री स्कूल योजना के तहत एमएनएलआईटी प्रयागराज से आए विशेषज्ञ इस ट्रेनिंग को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत, प्रयोगात्मक ज्ञान अर्जन पर विशेष बल दिया जा रहा है, और यह प्रशिक्षण बच्चों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा।
उड़ान में बढ़ी रूचि
CG News: एयरो मॉडलिंग सीख रहीं छात्राओं ने बताया कि पहले एयरोप्लेन को करीब से देखना और उसके मॉडल को उड़ाना उनके लिए बेहद रोमांचक अनुभव रहा।
(chhattisgarh news) प्रशिक्षण दे रहे इंस्ट्रक्टर डॉ. बृजेश राय ने बताया कि ट्रेनिंग शुरू करने से पहले बच्चों की अभिरुचि की जांच की जाती है।
चयनित बच्चों को उड़ान क्षेत्र में करियर की संभावनाओं, एयरोडायनामिक्स और पायलट ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है। यह प्रशिक्षण बच्चों में विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ उनके करियर की संभावनाओं को भी मजबूत कर रहा है।