Train Time Change: ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम में भी अपडेट
वहीं रात 3.40 बजे ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी, जबकि पहले ये ट्रेन रात 2.40 बजे पहुंचती थी।
(chhattisgarh news) रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के. संदीप ने बताया कि तय किए गए नए समय की जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट व नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम में भी अपडेट कर दिया है। नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से अब शाम 4.30 बजे छूटेगी
इस रूट में चलती है 2 ट्रेनें
Train Time Change: बता दें कि, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से दंतेवाड़ा,
जगदलपुर, ओडिशा के अरकू होते हुए ट्रेन विशाखापट्टनम तक चलती है। इस रूट पर हर दिन 2 ट्रेन चल रही है। एक नाइट एक्सप्रेस है और एक दिन में पैसेंजर ट्रेन चलती है। हर दिन सैकड़ों लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं। बस्तर से ज्यादातर लोग मेडिकल कामों के लिए विशाखापट्टनम का सफर तय करते हैं।