scriptTrain Time Change: किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल… | Train Time Change: Timings of trains passing through Dantewada changed | Patrika News
जगदलपुर

Train Time Change: किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल…

Train Time Change: छत्तीसगढ़ के बस्तर में किरंदुल से विशाखापट्टनम तक चलते वाली नाइट एक्सप्रेस ट्रेन का समय बदला गया है।

जगदलपुरJan 03, 2025 / 06:31 pm

Laxmi Vishwakarma

Train Time Change
Train Time Change: वाल्टेयर रेलमंडल ने किरंदुल-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है। बदला हुआ समय बुधवार 1 जनवरी से लागू हो गया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से शाम 4.30 बजे निकलेगी, जबकि ये ट्रेन पहले दोपहर 3 बजे छूटती थी।

Train Time Change: ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम में भी अपडेट

वहीं रात 3.40 बजे ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचेगी, जबकि पहले ये ट्रेन रात 2.40 बजे पहुंचती थी। (chhattisgarh news) रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के. संदीप ने बताया कि तय किए गए नए समय की जानकारी आईआरसीटीसी वेबसाइट व नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम में भी अपडेट कर दिया है। नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से अब शाम 4.30 बजे छूटेगी
यह भी पढ़ें

Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, रेलवे ने जारी सूची और टाइम

इस रूट में चलती है 2 ट्रेनें

Train Time Change: बता दें कि, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से दंतेवाड़ा, जगदलपुर, ओडिशा के अरकू होते हुए ट्रेन विशाखापट्टनम तक चलती है। इस रूट पर हर दिन 2 ट्रेन चल रही है। एक नाइट एक्सप्रेस है और एक दिन में पैसेंजर ट्रेन चलती है। हर दिन सैकड़ों लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं। बस्तर से ज्यादातर लोग मेडिकल कामों के लिए विशाखापट्टनम का सफर तय करते हैं।

Hindi News / Jagdalpur / Train Time Change: किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल…

ट्रेंडिंग वीडियो