इस लोकसभा चुनाव में भी बस्तर लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराना है। उन्होंने कहा कि केवल बस्तर लोकसभा ही नहीं प्रदेश के पूरे 11 की 11 सीटों को जीतना है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार को घोटाले और मौनी बाबा की सरकार बताते हुए कहा कि 55 माह के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का मान बढ़ाया है।
प्रदेशाध्यक्ष व कांकेर सांसद विक्रम उसेण्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रथम चरण में ही बस्तर लोकसभा सीट हेतु चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में हार के हताशा को भुलाकर सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सहारे सबका साथ सबका विकास के भावना को जनजन तक पहुंचाना है। 16 मार्च को बस्तर, 17 मार्च को दंतेवाड़ा,18 को कोंटा, बीजापुर व नारायणपुर, 19 को कोंडागांव कार्यकर्ताओं का सम्मेल होगा।
बस्तर लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने आपसी मतभेद को भुलाकर एकजुटता के साथ केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाने के संकल्प को लेकर कार्य करने की बात की। इस मौके पर पूर्व सांसद सांसद दिनेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक भीमा मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष जबीता मण्डावी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, संजय पांडे, रजनीश पाणीग्राही समेत अन्य थे।
17 से 25 मार्च तक होगा सम्मेलन
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपने दायित्वों का निर्वाहन उत्साह एवं समर्पण की भावना के साथ करें। उन्होंने बस्तर लोकसभा सीट के लिए 23 मार्च को नामांकन दाखिल करने की तिथि घोषित करते हुए कहा कि मण्डल स्तर पर बैठक आयोजित कर सभी विधानसभा सम्मेलनों में प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 कार्यकर्ता पहुंचें।
हितग्राहियों से ही सवाल पूछें कि मोदी नहीं तो कौन
भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से यह प्रश्न करें कि नरेन्द्र मोदी नहीं तो कौन, मायावाती, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 44 सांसदो वाली कांग्रेस देश को खोखला कर रही है।