महिला के हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतिका के पति पंडरू बघेल निवासी तिरथा को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला 11 नवम्बर को देवड़ा सप्ताहिक बाजार जाने के नाम से घर से निकली थी। बाद में वापस नहीं आने पर 14 नवम्बर को परिजनों के द्वारा घोटिया चौकी में गुम इंसान के रूप में सूचना दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति पंडरु ससुराल में ही अपनी पत्नी के साथ रहता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है। उसका हर रोज किसी न किसी बात पर पत्नी के साथ झगड़ा होता था। कई बार काम कर घर वापस आने पर पत्नी द्वारा पैसा छीन लेना और मारपीट करने सहित खाने पीने के दौरान भी मारती थी। पत्नी द्वारा रोज के इस टॉर्चर से तंग आकर 11 नवंबर को पत्नी के साथ विवाद के दौरान अपने पास रखे एक लोहे के हथियार से मार दिया।
हत्या के बाद किसी तरह रात के अंधेरे में शव को सुधापाल के जंगल में लेकर गया, जहां झाड़ियों में छिपा दिया था। इधर, पुलिस ने जुर्म कबूलने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका के घर नहीं आने से पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। विगत 17 नवम्बर को सुधापाल के जंगल से महिला की सड़ी-गली अवस्था में लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर हत्या होना बताया था। तब से लगातार घर जाकर पति और पिता समेत अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही थी।