scriptKeshkal Ghat: केशकाल घाट के हर मोड़ के पैच को किया जा रहा सीमेंटेड, हैवी लोड ट्रैफिक का रखा गया पूरा ध्यान | Keshkal Ghat: Patches of all the bend of Keshkal Ghats are being cemented | Patrika News
जगदलपुर

Keshkal Ghat: केशकाल घाट के हर मोड़ के पैच को किया जा रहा सीमेंटेड, हैवी लोड ट्रैफिक का रखा गया पूरा ध्यान

Keshkal Ghat: पीडब्ल्यूडी ने देश की मुश्किल सड़कों के मॉडल को अपनाया। लगातार क्यूरिंग कर सीमेंटेड पैच को मजबूत किया जा रहा है। इसी काम की वजह से निर्माण को पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

जगदलपुरNov 24, 2024 / 12:48 pm

Laxmi Vishwakarma

Keshkal Ghat
Keshkal Ghat: बस्तर की लाइफ यानी केशकाल घाट को नए सिरे से बनाने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। इसके तहत 4.6 किमी की घाट की सड़क को नए सिरे से बनाया जा रहा है। इस बार हो रहे निर्माण में सबसे खास काम घाट के सभी 10 मोड़ को सीमेंटेड किया जाना है।

Keshkal Ghat: घाट के सभी मोड़ के पैच को किया जा रहा सीमेंटेड

दरअसल पीडब्ल्यूडी ने निर्माण शुरू होने से पहले देश की सबसे मुश्किल सड़कों का अध्ययन किया था। यह देखा गया कि पहाड़ी इलाके में सड़क लंबे वक्त तक कैसे टिकती हैं। अध्ययन में पाया गया कि वहां पर मोड़ को सबसे मजबूत बनाया जाता है। मोड़ का या तो सीमेंटेड किया जाता है या फिर वहां पर सीमेंटेड ब्लॉक लगाए जाते हैं। अब केशकाल घाट के सभी मोड़ के पैच को सीमेंटेड किया जा रहा है।
घाट के मोड़ पर सड़क हैवी व्हीकल की वजह से टूटती थी अब इसका समाधान सीमेंटेड पैच के रूप में ढूंढा गया है। कहा जा रहा है कि अब घाट का सबसे मजबूत हिस्सा उसके सभी दस मोड़ होंगे तो पहले हैवी व्हीकल के दबाव की वजह से टूट जाते थे।

हैवी लोड ट्रैफिक का पूरा ध्यान रखा गया

पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स इस बात की भी निगरानी कर रहे हैं कि सीमेंटेड पैच को मजबूती मिले। इसके लिए पैच पर लगातार क्यूरिंग करवाई जा रही है। इसी काम की वजह से निर्माण पूरा होने में वक्त लगेगा क्योंकि जब तक अच्छे से क्यूरिंग नहीं की जाएगी सीमेंटेड पैच को मजबूती नहीं मिलेगी। पैच पर बोरियां रखकर पानी छोड़ा जा रहा है ताकि सीमेंटेड पैच को मजबूती मिल सके।
पीडब्ल्यूडी के ईई आरके गुरु ने बताया कि इस बार जो सड़क बन रही है उसमें हैवी लोड ट्रैफिक का पूरा ध्यान रखा गया है। इसी वजह से रोड की थिकनेस बढ़ाई गई है। इस बार 4 इंच की लेयरिंग सड़क पर की जा रही है। यानी सड़क पर 4 इंच तक डामर चढ़ाई जा रही है। सड़क की बेस को मजबूत किया जा रहा है। यही कारण है कि पूरी सड़क को पूरी तरह से उखाड़कर उस पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Keshkal Maa Lingeshwari Mandir: 18 सितंबर को खुलेगा मां लिंगेश्वरी मंदिर का द्वार, माता देंगी दर्शन, देखें VIDEO

4.6 किमी के घाट में 10 मोड़, सबसे बुरा हाल मोड़ का

बस्तर को रायपुर से जोडऩे वाले 4.6 किमी के केशकाल घाट में 10 मोड़ पड़ते हैं। इन सभी दस मोड़ की सबसे खराब स्थिति रही है। मोड़ पर ही सड़क पूरी तरह से टूटी जाती थी क्योंकि यहीं पर वाहन टर्न होते हुए ठहरते हैं और इस वजह से सड़क पर लोड बढ़ता है और सडक़ टूटती है। अब जबकि सीमेंटेड पैच तैयार किए जा रहे हैं तो मोड़ पर सडक़ टूटने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
बस्तर के इंजीनियर्स ने केशकाल घाट की समस्या का हल ढूंढते हुए पाया कि देश की सबसे मुश्किल सड़कों पर सीमेंटेड पैच का प्रयोग सफल रहा है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और नॉर्थ ईस्ट की कई सड़कों पर सीमेंटेड पैच या ब्लॉक मैथेड का उपयोग किया गया है। इंजीनियर्स ने जो प्रस्ताव रायपुर भेजा था उसमें इस बात का उल्लेख भी किया था कि यह प्रयोग कहां-कहां पर सफल रहा है।

दिसंबर अंत तक काम पूरा होने की संभावना

Keshkal Ghat: जिस तरह से काम किया जा रहा है उसे देखकर यही माना जा रहा है निर्माण दिसंबर अंत तक पूरा होगा। मोड़ पर सीमेंटेड पैच बनाने और फिर उसकी क्यूरिंग में ज्यादा वक्त लग रहा है। इसलिए दिसंबर अंत तक सड़क पूरी तरह से तैयार हो पाएगी। हालांकि निर्माण की टाइम लाइन पर विभाग कुछ भी अधिकृत रूप से नहीं कह रहा है। विभाग का कहना है कि हमारा पहला फोकस काम बेहतर तरीके से होने पर है।

सीमेंटेड पैच के प्रयोग के बारे में पत्रिका ने सबसे पहले बताया था

पीडब्ल्यूडी घाट निर्माण के दौरान सीमेंटेड ब्लॉक या पैच की तकनीक अपनाने जा रहा है यह खबर पत्रिका ने निर्माण शुरू होने से पहले प्रमुखता से छापी थी। हमने बताया था कि किस तरह से पीडब्ल्यूडी ने निर्माण में यह तकनीक अपनाने का फैसला लिया।

Hindi News / Jagdalpur / Keshkal Ghat: केशकाल घाट के हर मोड़ के पैच को किया जा रहा सीमेंटेड, हैवी लोड ट्रैफिक का रखा गया पूरा ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो