scriptFraud News: फेसबुक पर की दोस्ती… फोन पर मीठी-मीठी बातें, फिर लाखों रुपए का ऐसे लगाया चूना | Fraud News: 41 lakh rupees fraud in the name of trading | Patrika News
जगदलपुर

Fraud News: फेसबुक पर की दोस्ती… फोन पर मीठी-मीठी बातें, फिर लाखों रुपए का ऐसे लगाया चूना

Fraud News: पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पति पत्नी संदीप श्रीवास्तव और अनुषा श्रीवास्तव को तमनार रायगढ़ से लाकर पूछताछ कर रही है।

जगदलपुरNov 27, 2024 / 11:10 am

Laxmi Vishwakarma

Fraud News
Fraud News: सालभर पहले फेसबुक में हुई दोस्ती ने लाखों रुपए कमाने का लालच देकर एक महिला की गाढ़ी कमाई लूट ली। ओरना कैंप आड़ावाल में रहने वाली अलका दास के मुताबिक उनके साथ कॉलेज में पढ़ने वाली एक सहेली ने फेसबुक के माध्यम से उनसे संपर्क किया।

Fraud News: लाखों रुपए की कमाई करने के नाम पर लगाया चूना

दोस्ती होने के बाद मोबाइल नंबर लेकर बातों ही बातों में लाखों रुपए कमाई करने की बात कहते हुए उससे कुल 31 लाख रुपए की ठगी किया। ठगी की भनक लगते ही पीड़ता ने मामले की शिकायत बोधघाट थाने में किया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
अलका दास ने बताया कि एक वर्ष पहले फेसबुक में बनी सहेली अनुषा श्रीवास्तव ने उसे अपने पति को रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील में काम करने की बात बतायी और कहा कि वह ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाते हैं जिसमें पैसा दुगुना हो जाता है जिससे वह हर महीने चार से पांच लाख रुपए कमाई होना बताया। इसके अलावा उसने विदेश भ्रमण की बात भी बताई। इसके बाद सहेली के बातों में आकर वह अपनी जमा पूंजी दे दी।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

पुलिस पूछताछ जारी

बोधघाट पुलिस ने मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पति पत्नी संदीप श्रीवास्तव और अनुषा श्रीवास्तव को तमनार रायगढ़ से लाकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पीड़िता से रुपए लेना स्वीकार किया है। बताया जा रहा है कि संदीप श्रीवास्तव जिंदल स्टील में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
सहेली अनुषा श्रीवास्तव की बातों में आकर अलका ने 1 मई 2023 से लेकर 3 अक्टूबर 2024 तक 22 लाख 50 हजार संदीप श्रीवास्तव के फोन पे पर तथा 5 फरवरी 2024 से लेकर 5 सिंतबर 2024 तक रवि के फोन पे पर 9 लाख रुपए भेजे। इस तरह अलका ने कुल 31 लाख 50 हजार रुपए दे दिया।

बोधघाट थाने में मामला दर्ज

Fraud News: इसके साथ ही उन्होंने अपने जान पहचान के रोशनी घोष से 82000, संदीप रॉय से 1 लाख 65 हजार, निकिता से 360000 के अलावा वरुण मिस्त्री से 4 लाख रुपए लेकर संदीप के अकाउंट में जमा करवाये। इस तरह एक वर्ष में लगभग 41 लाख 57 हजार रुपए भेजे। इसके एवज में उन्हें आज तक कोई लाभ नहीं मिला। इसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होन का एहसास हुआ जिसके बाद बोधघाट थाने में मामला दर्ज कराया।
बोधघाट, थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने जानकारी दी कि ठगी की शिकायत मिलने के बाद आरोपी पति पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में रूपए लेने की बात स्वीकार किया है।

Hindi News / Jagdalpur / Fraud News: फेसबुक पर की दोस्ती… फोन पर मीठी-मीठी बातें, फिर लाखों रुपए का ऐसे लगाया चूना

ट्रेंडिंग वीडियो