scriptCG News: बंधक बनाकर कर्नाटक में कराई जा रही थी मजदूरी, ठेकेदार के चंगूल से मुक्त कराए गए 9 मजदूर | 9 labourers held hostage in Karnataka freed | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बंधक बनाकर कर्नाटक में कराई जा रही थी मजदूरी, ठेकेदार के चंगूल से मुक्त कराए गए 9 मजदूर

CG News: कर्नाटक में बंधक बनाए गए बैतूल के 9 मजदूरों को जिला प्रशासन और पुलिस ने मुक्त करा लिया है। सभी मजदूर सकुशल वापस अपने घर भी पहुंच गए हैं।

जगदलपुरDec 04, 2024 / 12:47 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: श्रम विभाग के द्वारा कर्नाटक में फंसे 9 मजदूरों को मुक्त कराया गया है। मजदूरों के अभिभावकों के आवेदन पर कलेक्टर बस्तर ने श्रमिकों को वापिस लाने के लिए दल का गठन किया।
जिसमें नितेश महंत, नमिता जॉन, श्रम निरीक्षक, उदेश भवानी, राजस्व निरीक्षक, रतिराम मिंज, प्रधान आरक्षक और खुलेश दास पंत, चाइल्ड लाइन शामिल थे। यह दल 29 नवंबर को कर्नाटक के लिए रवाना हुई। यहां पर देर शाम को कलेक्टर विजयापुरा से मिलकर स्थानीय प्रशासन द्वारा देर रात एक दल का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें

NMDC खदान से हो रही थी लौह अयस्क की चोरी! पुलिस ने किए दो ट्रक जब्त…

CG News: इसके उपरांत 1 दिसंबर को बस्तर और विजयापुर की दल ने दबिश देकर 9 मजदूरों को ठेकेदार के चंगूल से मुक्त करवाया और मजदूरी का लगभग 3 लाख रुपए भुगतान दिलाकर बस्तर जिले में वापसी कर रही है। वापसी पश्चात दलालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिनके माध्यम से मजदूरों को अन्य राज्य में ले जाया जा रहा है।

देखें और भी खबरें

विनिवेशीकरण की तैयारी अब तेज! जिंदल स्टील और मित्तल के 13 अफसर गुपचुप तरीके से पहुंचे नगरनार प्लांट

Nagarnar Steel Plant: संयुक्त इस्पात मजदूर संगठन, अध्यक्ष संतराम सेठिया ने जानकारी दी कि प्लांट के विनिवेशीकरण की तैयारी हो चुकी है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे बस्तर का प्लांट किसी बाहरी को लेने नहीं देंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

जिंदल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, देखें VIDEO

CG News: जिंदल स्टील प्लांट में एक हादसे की खबर से चारो ओर सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बंधक बनाकर कर्नाटक में कराई जा रही थी मजदूरी, ठेकेदार के चंगूल से मुक्त कराए गए 9 मजदूर

ट्रेंडिंग वीडियो