Cabinet Minister : भाजपा ने नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी… अब OP चौधरी पेश करेंगे नई सरकार का पहला बजट
अब सीमाओं पर विशेष नजर : बस्तर में पिछले तीन दिन के अंदर ही जिले में 5 कोरोना संक्रमित मिल गए हैं। खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सीमाओं पर फिर से पैनी नजर बनाने और लगातार निगरानी रखने की बात कह रहा है। (corona update) इयके साथ ही विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी बात उन्होंने कही है।
Rashifal 2024 : नए साल में इन राशियों पर पड़ेगा शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव, इन पर होगी धनवर्षा… देखें अपना ग्रह गोचर
खतरा बढ़ा, जांच शुरू Chhattisgarh Corona Alert : महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में कोरोना की जांच फिर से शुरू कर दी गई है। सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना की संख्या को शून्य करने के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे। (corona update) यदि पॉजिटिव की संख्या बढ़ती है तो जिले में बंद पड़े कोरोना जांच सेंटर को भी खतरे के अनुसार खोला जाएगा, क्योंकि जितने ज्यादा जांच होगी, उतने ज्यादा ही मरीज जल्द से जल्द पकड़ में आएंगे। उनका इलाज किया जाएगा, जिससे संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होगी।