scriptCG Weather News: जगदलपुर में बढ़ी ठंड, शुष्क हवाओं के असर से 3 डिग्री तक गिरा पारा, चेतावनी जारी | Cold increased in Jagdalpur, mercury dropped by 3 degrees due to the effect of dry winds | Patrika News
जगदलपुर

CG Weather News: जगदलपुर में बढ़ी ठंड, शुष्क हवाओं के असर से 3 डिग्री तक गिरा पारा, चेतावनी जारी

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अब ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बस्तर से लेकर अंबिकापुर तक तेजी से तापमान में गिरावट हुई है, जिसके बाद अब लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए है…

जगदलपुरNov 19, 2024 / 12:13 pm

चंदू निर्मलकर

cg cold Weather news
CG Weather News: उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं की वजह से शहर में रात का पारा एक दिन में तीन डिग्री नीचे चला गया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तापमान सामान्य से कम रहा। हालांकि दिन का तापमान 29 डिग्री पर स्थिर है। रात का तापमान सामान्य से नीचे जाने से हवा में ठंडक घुल गई है और ठंड का एहसास होने लगा है।

CG Weather News: और बढ़ेंगी ठंड

CG Weather News: लोग आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोत्तरी होने को देखते हुए ठंड से बचने के उपाय करने में जुट गए हैं। रविवार को सुबह-सुबह तेज ठंड महसूस हुई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को ज्यादा ठंड लगी। हालांकि, धूप निकलने के बाद ठंड कम हो गई। दोपहर बाद फिर से पारा लुढक़ने लगा। शाम को तेज ठंड महसूस हुई और लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। रात में ठंड और बढ़ गई। सुबह आर्द्रता 73 फीसदी थी जो शाम को घट गई। शाम को यह 48 फीसदी रिकॉर्ड की गई। वहीं बात करें शहर से बाहर गांवों में तो वहां शहर की तुलना में ज्यादा ठंड का एहसास हुआ।
यह भी पढ़ें

Winter 2024: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, अगले 5 दिन तक बढ़ेगी ठण्ड, 13 डिग्री पर पहुंचा पारा

अच्छी ठंड महसूस होने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि वातावरण में नमी की मात्रा घटने के साथ ही उत्तर से आने वाली शुष्क हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट अभी जारी रहेगी। मंगलवार को भी अच्छी ठंड महसूस होने का अनुमान है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Weather News: जगदलपुर में बढ़ी ठंड, शुष्क हवाओं के असर से 3 डिग्री तक गिरा पारा, चेतावनी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो