scriptCG Police Transfer: अवैध वसूली की शिकायतों के बाद थानों में बड़ी सर्जरी, 9 TI की कुर्सी बदली, आदेश जारी | CG Police Transfer: Charge of 9 officers changed | Patrika News
जगदलपुर

CG Police Transfer: अवैध वसूली की शिकायतों के बाद थानों में बड़ी सर्जरी, 9 TI की कुर्सी बदली, आदेश जारी

Jagdalpur News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। थाना प्रभारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ने आधा दर्जन से अधिक टीआई को उनके थाने से हटा दिया गया है।

जगदलपुरNov 15, 2024 / 01:30 pm

Khyati Parihar

CG Police Transfer
CG Police Transfer: जगदलपुर थाना प्रभारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ने आधा दर्जन से अधिक टीआई को उनके थाने से हटा दिया गया है। पुलिस प्रशासन में हुए फेरबदल में नौ थानों के थानेदार बदले गए हैं। इसके साथ ही एनएच में छोटे बड़े वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतों के बाद परपा टीआई दिलबाग सिंह और भानपुरी टीआई राकेश राठौर को लाइन अटैच कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बस्तर जिले में इन दिनों आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था और विभागीय कार्यों में लापरवाही को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। थाना क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायतों को भी पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है और जिले में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परपा, बस्तर और भानपुरी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा इन थाना क्षेत्र में वसूली को लेकर वीडियो भी वायरल हुए थे।

इन थानों के प्रभारी बदले गए

नए आदेश के मुताबिक बस्तर जिले के 16 थाने में से कुल 9 थानों के प्रभारी बदले गए हैं। इनमें रक्षित केन्द्र से भोलासिंह राजपूत को परपा, डोमेंन्द्र सिन्हा को बकावंड, डेमन लाल भूआर्य को मारडूम अमित पद्मशाली को भानपुरी चाणक्य नाग को थाना प्रभारी दरभा बनाया गया है।
वहीं हर्ष कुमार धुरंधर थाना प्रभारी मारडूम को थाना प्रभारी बस्तर, बसंत खलखो थाना प्रभारी बुरगुम को करपावंड, केशरीचंद साहू थाना प्रभारी दरभा को बड़ांजी, छत्रपाल कंवर थाना बकावंड को बरगुम थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भोज कुमार गुप्ता थाना प्रभारी करपावंड को प्रभारी शिकायत सेल तथा विकेश कुमार तिवारी थाना प्रभारी बस्तर को साइबर सेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

रायपुर में थाना प्रभारियों का तबादला, इधर धमतरी में 13 हेड कॉन्स्टेबल समेत दो ASI का हुआ ट्रांसफर, देखें List

जिले में कानून व्यवस्था होगी मजबूत

बस्तर जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए यह फेरबदल किया गया है। बस्तर पुलिस हर मौके पर आम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और पुलिस विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG Police Transfer: अवैध वसूली की शिकायतों के बाद थानों में बड़ी सर्जरी, 9 TI की कुर्सी बदली, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो