scriptCG News: बेशकीमती सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, तस्करी करते दो गिरफ्तार | CG News: Two arrested for smuggling teak | Patrika News
जगदलपुर

CG News: बेशकीमती सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, तस्करी करते दो गिरफ्तार

CG News: आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर कांगेर घाटी के मैदानी कर्मचारी की टीम ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।

जगदलपुरOct 10, 2024 / 03:10 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटाई रोकने का अभियान जारी है। विगत 7 अक्टूबर को प्रात: 5:30 बजे रात्रि गश्त के दौरान कामानर बीट आरएफ 89 क्षेत्र में कांगेर घाटी के मैदानी कर्मचारी की टीम ने सागौन की चोरी करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

CG News: रंगे हाथों पकड़े गए थे चोर

परवेन्द्र राय वनपाल और डिप्टी रेंजर पीतवास भारती की तत्परता से चेतन पिता रामधर 32 वर्ष और चैतु पिता आसमन 32 वर्ष को 0.076 घन मीटर सागौन चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर कांगेर घाटी के मैदानी कर्मचारी की टीम ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

निदेशक चूड़ामणि सिंह ने इस कार्रवाई के लिए बीट गार्ड और डिप्टी रेंजर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की मुस्तैदी से कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारी भविष्य में भी अवैध कटाई और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए तत्पर रहेंगे।

बेशकीमती सागौन की तस्करी

CG News: कांगेर वैली नेशनल पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यहां विभिन्न प्रजाति के वन्यजीवों के साथ बेशकीमती सागौन पेड़ के घने जंगल और प्राकृतिक संपदा भी पाई जाती है। खासकर नेशनल पार्क होने की वजह से यहां एक पेड़ का पत्ता तोड़ना भी अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन जैव विविधता वाले इस पार्क में बीते कुछ महीनों से तस्कर आसानी से बेशकीमती सागौन पेड़ों की कटाई कर उनकी तस्करी कर रहे हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बेशकीमती सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, तस्करी करते दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो