scriptCG News: तीन परिवार के तोड़े मकान, देर रात अचानक कलेक्ट्रेट में बना गहमागहमी का माहौल… | CG News: There was a commotion in the Collectorate late at night | Patrika News
जगदलपुर

CG News: तीन परिवार के तोड़े मकान, देर रात अचानक कलेक्ट्रेट में बना गहमागहमी का माहौल…

CG News: देर रात अचानक कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल बन गया। इस मौके पर सुशील मौर्य ने कहा कि 14-15 लोगों को बेघर करने का काम किया गया है।

जगदलपुरDec 03, 2024 / 11:55 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: बनियागांव में 100 साल से भी ज्यादा वक्त से रह रहे तीन गरीब आदिवासी परिवारों के मकान तोड़ दिए गए। तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद न्याय की आस में सभी प्रभावित कलेक्ट्रेट पहुंच गए। प्रभावित एक पक्षीय कार्रवाई पर कलेक्टर से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो वे देर रात तक कलेक्ट्रेट में ही बैठे रहे।

CG News: कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल बना

इस बात की जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य को मिली तो वे कांग्रेस नेताओं के साथ रात करीब 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रभावितों से कहा कि अभी रात में कलेक्टर से मुलाकात संभव नहीं है। इसके बाद सुशील ने सभी प्रभावितों के रहने और खाने की व्यवस्था करवाई। देर रात अचानक कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल बन गया। इस मौके पर सुशील मौर्य ने कहा कि 14-15 लोगों को बेघर करने का काम किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: अबॉर्शन की दवा खाने से युवती की मौत, भड़का आदिवासी समाज, प्रदर्शन कर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

दबाव में की गई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई

सुशील मौर्य ने आगे कहा कि प्रभावितों ने बताया कि भाजपा नेता बनवासी मौर्य के दबाव में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान तोड़े गए हैं वे सालों से उसी जगह पर रह रहे थे। तोडफ़ोड़ की कोई ठोस वजह भी नहीं है। इसके बावजूद ठंड और बरसात के बीच गरीबों को बेघर कर दिया गया है।

गरीब का आशियाना उजाड़ना न्याय संगत नहीं

CG News: मौर्य ने कहा कि सत्ता के दबाव में आकर किसी गरीब का आशियाना उजाड़ना न्याय संगत नहीं है। न्याय के लिए समय मिलना चाहिए। एक पक्षीय कार्रवाई हुई है। 11 महीने की भाजपा सरकार में किसान, गरीब से लेकर हर वर्ग परेशान हैं। सुशील ने कहा कि मंगलवार को पीड़ित परिवारों की कलेक्टर से मुलाकात करवाई जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: तीन परिवार के तोड़े मकान, देर रात अचानक कलेक्ट्रेट में बना गहमागहमी का माहौल…

ट्रेंडिंग वीडियो