CG News: सामाजिक ताने-बाने के लिए एक गंभीर खतरा
संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम के प्रभारी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा की नफरत में डूबी बयानबाजी भारत के सामाजिक ताने-बाने के लिए एक गंभीर खतरा है। इस नफरत का एकमात्र विकल्प हमारे संविधान में निहित है। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने
बीजेपी की विचारधारा पर निशाना साधते हुए कहा आज हमें संविधान की रक्षा की जरूरत पड़ रही है। राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर देश भर में घूम रहे हैं। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी लाल बहादुर शास्त्री ने जो भी काम किए हैं।
छेड़छाड़ की इजाजत किसी को नहीं
वर्तमान सरकार इन्हें और भी रसातल में ले जाने का काम कर रही है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने और आजादी के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।
(Chhattisgarh News) भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए संविधान एक पवित्र ग्रंथ के समान है। इसके साथ छेड़छाड़ की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।
यह रहे मौजूद
CG News: इस दौरान जतिन जायसवाल, सुभाष गुलाटी, अतिरिक्त शुक्ला, अंगद प्रसाद, हनुमान द्विवेदी, गौरनाथ नाग, अनवर खान, सुखराम नाग, अफरोज बेगम, विजय बसाई, विजय सिंह, जाहिद हुसैन, राजेश चौधरी, कैलाश नाग, राजेश राय, सूर्या पानी, विक्रम डांगी, पंचराज सिंह, कमलेश पाठक, सुशीला बघेल, कोमल सेना, ललिता राव, असीम सुता, सुषमा दास, संदीप दास, विक्रांत सिंह, अंकित सिंह, अयाज खान, सलीम जाफर अली, ज्योति राव, उस्मान रजा, सायमा अशरफ, समेत अन्य लोग मौजूद थे।