scriptCG Crime News: अमानत में खयानत… एरिया मैनेजर ने किया 20 लाख रुपए का गबन, खरीदा लक्जरी कार और पिकअप | CG Crime News: area manager of a courier company embezzled Rs 20 lakh | Patrika News
जगदलपुर

CG Crime News: अमानत में खयानत… एरिया मैनेजर ने किया 20 लाख रुपए का गबन, खरीदा लक्जरी कार और पिकअप

CG Crime News: एक निजी कुरियर कंपनी के छत्तीसगढ़ के मैनेजर ने मामला दर्ज करवाया है कि जगदलपुर एरिया मैनेजर और मैनेजर ने 20 लाख 37 हजार रुपये का गबन करने के बाद दोनों पिछले 15 दिनों से फरार है।

जगदलपुरSep 03, 2024 / 03:30 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News
CG Crime News: बोधघाट पुलिस ने अमेजॉन कपनी द्वारा भेजे गए सामानों की डिलवरी में मिले 20 लाख 37 हजार का गबन करने के मामले में एरिया मैनेजर और डिलवरी बॉय पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। मामले में आरोपी द्वारा कंपनी में रूपए जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
बोधघाट पुलिस ने बताया कि बस्तर में सुरा रिटेल के नाम से अमेजान कंपनी के सामानों का डिलवरी करने का काम करने वाले एरिया मैनेजर राहुल बघेल 24 वर्ष निवासी नगरनार तथा डिलवरी बॉय नावेद ठाकुर 24 वर्ष निवासी जगदलपुर ने मिलकर कंपनी के लगभग 20 लाख 37 हजार गबन किया है।
यह भी पढ़ें

Liquor Price Hike: छत्तीसगढ़ में महंगी हुई शराब, जानिए अब कितने दाम पर होगी बिक्री

छत्तीसगढ़ हेड मैनेजर किशन तिवारी रायपुर ने यह मामला दर्ज कराया है। कंपनी द्वारा आडिट किए जाने पर इन रुपयों के हेराफेरी होने का खुलासा हुआ। इस मामले की जानकारी मिलते हीे दोनों आरोपी फरार हो गए थे जिन्हेें पुलिस ने नोटिस जारी किया है।

CG Crime News: जानें पूरा मामला

एक निजी कुरियर कंपनी के छत्तीसगढ़ मैनजर किशन तिवारी ने पुलिस को बताया कि राहुल बघेल को जगदलपुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के ब्रांच में एरिया मैनेजर के पद में रखा गया था। वहीं नावेंद्र ठाकुर जगदलपुर में मैनेजर के पद पर थे। सामानों की डिलीवरी, पैसों का रख रखाव सब इन दोनों पर था। लेकिन पिछले 15 दिनों से राहुल ठाकुर का फोन बंद है।
बिना किसी को सूचना दिए वह फरार हो गया है। (CG Crime News) उनके घर में जब पता किया गया तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही गई। कुछ दिन पहले ऑडिट करने के लिए ऑडिटर जब ब्रांच में गए तो लॉकर से 13 लाख 37 हजार रुपये कम मिले। साथ ही सात लाख रुपये के सामान भी गायब थे।

रुपयों के हेराफेरी होने का खुलासा

CG Crime News: कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, जिसमें राहुल और नावेंद्र दोनों कैमरों को बार-बार बंद करते दिखाई दिए थे। ऐसे में पूरी शंका है कि पैसे और सामान को इन दोनों ने ही लेकर फरार हाे गये हैं। वहीं बाेधघाट पुलिस ने किशन तिवारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, दोनों की पतासाजी की जा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Crime News: अमानत में खयानत… एरिया मैनेजर ने किया 20 लाख रुपए का गबन, खरीदा लक्जरी कार और पिकअप

ट्रेंडिंग वीडियो