scriptदो गज जमीन के लिए 14 दिन से मर्च्यूरी में पड़ा शव, SC के फैसले के बाद होगा अंतिम संस्कार, जानें मामला… | CG News: dead body has been lying in mortuary for 14 days for two yards of land | Patrika News
जगदलपुर

दो गज जमीन के लिए 14 दिन से मर्च्यूरी में पड़ा शव, SC के फैसले के बाद होगा अंतिम संस्कार, जानें मामला…

CG News: 7 जनवरी को जिले के छिंदावाड़ा में सुभाष की मौत हुई थी। समुदाय विशेष के विरोध के बाद दफनाने के लिए इंतजार हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट में 22 तारीख को इसे लेकर फैसला आ सकता है।

जगदलपुरJan 22, 2025 / 12:43 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: सोचिए! उस परिवार पर क्या बीत रही होगी जिसके लाडले का शव दो गज जमीन को तरस रहा है और परिवार चाहकर भी अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहा है। शव खराब न हो जाए इसलिए उसे मर्च्यूरी में रखकर रोज यही सोच रहे हैं उसे आज दफनाने के लिए जमीन मिल जाएगी। आलम यह है कि 14 दिन से उनकी बॉडी मर्च्यूरी में रखी हुई है। इसके लिए अब सुप्रीम कोर्ट में परिवार ने गुहार लगाई है।

CG News: मतांतरण बनी समस्या, रास्ता निकालना प्रशासन के लिए भी टेढ़ी खीर

बस्तर में मतांतरण को लेकर रोजाना नए विवाद सामने आ रहे हैं छिंदवाड़ा के मेटाभाटा में मसीही समाज के पास्टर की मौत के बाद कब्रिस्तान में जगह नहीं मिलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल स्थानीय पंचायत के लोगों ने मसीही समाज के लोगों को ग्राम पंचायत में दफन नहीं करने को लेकर विवाद और विरोध किया जिसके बाद पास्टर के परिवार ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जहाँ से राहत नही मिलने पर यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

Bastar News: देशभर में सबसे सैन्य संवेदनशील इलाका बना बस्तर, प्रत्येक 9 नागरिकों के पीछे एक पैरामिलिट्री का जवान…

22 जनवरी के फैसले के बाद होगा अंतिम संस्कार

CG News: 7 जनवरी को गांव के ही सुभाष मौत हो गई जब परिवार के लोगों ने स्थानीय लोगों के विरोध में अपनी निजी जमीन पर अपने पिता दफन करने की इच्छा जताई तो इसका विरोध शुरू हो गया। नतीजा मेडिकल कॉलेज से परिवार शव को गांव नहीं लाया लेकिन अपने गांव में ही अंतिम संस्कार की इच्छा के चलते मृतक के बेटे रमेश ने हाई कोर्ट में मामला प्रस्तुत किया।
यहां छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार को लेकर जवाब प्रस्तुत किया गया। सुप्रीम कोर्ट में 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ सरकार अपना पक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया है। जिसके बाद अगली तारीख 22 जनवरी की मिली है।

Hindi News / Jagdalpur / दो गज जमीन के लिए 14 दिन से मर्च्यूरी में पड़ा शव, SC के फैसले के बाद होगा अंतिम संस्कार, जानें मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो