scriptCG News: पुलिस भर्ती में बस्तर के चयनित युवाओं का भविष्य अधर में… अभी तक नहीं मिला ज्वाइनिंग लेटर | CG News: 14 youth selected from Bastar in SI did not get joining letter | Patrika News
जगदलपुर

CG News: पुलिस भर्ती में बस्तर के चयनित युवाओं का भविष्य अधर में… अभी तक नहीं मिला ज्वाइनिंग लेटर

CG News: बस्तर के 14 युवाओं को अभी भी नौकरी का इंतजार करना पड़ रहा है। चयन सूची जारी होने के बाद हो रही देरी से उन्हें ज्वांइनिंग लेटर मिलने तक अपने भविष्य की चिंता सता रही है।

जगदलपुरJan 22, 2025 / 02:21 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: छह साल के लंबे इंतजार के बाद पुलिस विभाग द्वारा अक्टूबर महीने में सब इंस्पेक्टर की चयन सूची जारी किया था। पुलिस विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे युवा पिछले छह साल में कई तनावों से गुजरते रहे ऐसे में चयनित युवाओं को चयन सूची जारी होने के बाद आस जागी थी।

CG News: 975 पदों के लिए निकाली गई थी वैकेंसी

परीक्षा के दौरान तमाम अड़चनों और मानसिक रूप से परेशान युवाओं में बस्तर जिले के 14 युवा चयनित हुए थे। चयन होने के चार माह के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिली है। ऐसे में इन युवाओं को अपना भविष्य अधर में नजर आ रहा है और ज्वाइनिंग नहीं होने तक आशंकित आ रहे हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए 975 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी।
यह भी पढ़ें

Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…

बस्तर से चुने गए हैं 14 युवा

सूबेदार, सब इंसपेक्टर और प्लाटून कमांडर के लिए निकले इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान 2021 में परीक्षा ली गई थी। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद 2024 में कुल 1436 उमीदवारों का साक्षात्कार लिया गया था। इसके बाद 959 उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी की गई।
जिसमें सूबेदार के 57 पद, सब इंस्पेक्टर के 577 पद, एसआई विशेष शाखा के 69 पद प्लाटून कमांडर के 247 पद एसयू के 2 पद सहित कुल 959 पदों पर चयन किया गया जबकि 16 पद खाली रह गए। इनमें बस्तर जिले के 14 युवा चयनित हुए हैं।

युवाओं को भविष्य की चिंता

CG News: चयनित युवाओं में नौकरी मिलने की आस में उत्साहित नजर आए, लेकिन चार महीना बीतने के बावजूद ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिलने से अपने भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। बस्तर के 14 युवाओं को अभी भी नौकरी का इंतजार करना पड़ रहा है। चयन सूची जारी होने के बाद हो रही देरी से उन्हें ज्वांइनिंग लेटर मिलने तक अपने भविष्य की चिंता सता रही है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: पुलिस भर्ती में बस्तर के चयनित युवाओं का भविष्य अधर में… अभी तक नहीं मिला ज्वाइनिंग लेटर

ट्रेंडिंग वीडियो