scriptBus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में संगवारी एप लॉन्च, अब घर बैठे यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा… | Bus Sangwari App: good news for chhattisgarh roadways passengers | Patrika News
जगदलपुर

Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में संगवारी एप लॉन्च, अब घर बैठे यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा…

Sangwari App: बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को संगवारी एप से काफी फायदा होगा। अब मोबाइल एप पर घर बैठे बसों के रूट और टाइम की जानकारी मिलेगी। इससे यात्रियों की बड़ी परेशानी दूर होगी।

जगदलपुरNov 30, 2024 / 02:04 pm

Laxmi Vishwakarma

Bus Sangwari App
Bus Sangwari App: राज्य के अधिकांश सुदूर गांवों में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट पहुंच गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को एक ऐसा एप लांच किया है, जो बस में यात्रा के बारे में सोच रहे हर शहरी-ग्रामीण व्यक्ति को 5 हजार बसों का रूट और टाइम-टेबल, दोनों बता देगा।

Bus Sangwari App: दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक

इस एप का नाम है संगवारी एप रखा गया है। इसका सुदूर गांवों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने की उम्मीद है। संगवारी एप विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। इस एप से जल्दी ही अन्य राज्यों के लिए बसों की रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी मिलेगी। संगवारी एप मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने बस स्टैण्ड नहीं जाना होगा।

बस कहां है यह भी जल्द पता लगेगा

एप को इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे बस में लगे जीपीएस को कनेक्ट किया जा सकेगा। ऐसा होने पर एप का उपयोग करने वाले को लाइव पता चलेगा कि बस कहां पहुंची है। बस स्टैण्ड तक बस कब पहुंचेगी या यात्री तक कब पहुंचेगी इसकी जानकारी भी मिल पाएगा। जीपीएस से बस की लाइव ट्रैकिंग हो पाएगी। एप में यह सुविधा जल्द मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG News: नियम तोड़ने वाले बस चालकों की खैर नहीं, पुलिस अफसरों ने ली बैठक, दी ये चेतावनी…

प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं एप

संगवारी एप के बारे में बताया गया कि इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप में अलग-अलग रूट की 5 हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है। जल्द ही अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की जानकारी भी इससे मिलेगी। बसों के जीपीएस को इस एप से जोड़ा जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकेगा कि जिस बस से उसे यात्रा करनी है, वह अभी कहां है।

अब लोगों का नहीं होगा टाइम वेस्ट

Bus Sangwari App: इस एप के जरिए आने वाले समय में लोगों को बसों के रियल टाइम का पता चलेगा यानी बस कहां है वह यह जान पाएंगे। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बसों की टाइमिंग को लेकर लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। अब लोग घर से निकलने से पहले ही जान पाएंगे कि बस कहां पहुंची हुई है। लोगों को अब बेवजह सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Hindi News / Jagdalpur / Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में संगवारी एप लॉन्च, अब घर बैठे यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा…

ट्रेंडिंग वीडियो