scriptनक्सल पीड़ित और सरेंडर नक्सलियों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म… | PM Awas Yojana: Naxal victims and surrendered Naxalites will also get benefit of PM Awas Yojana | Patrika News
जगदलपुर

नक्सल पीड़ित और सरेंडर नक्सलियों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म…

PM Awas Yojana: बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार साझा प्रयास कर रही हैं। इसी वजह से यहां पर लगातार फोर्स के कैंप स्थापित कर शांति स्थापना की पहल की जा रही है।

जगदलपुरNov 30, 2024 / 05:38 pm

Laxmi Vishwakarma

PM Awas Yojana
PM Awas Yojana: ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि बस्तर के गांव-गांव में नक्सलियों से पीड़ित हर परिवार तथा सरेंडर करने वाले नक्सलियों को विष्णुदेव साय सरकार एक-एक आवास देने जा रही है। केंद्र सरकार से 15 हजार आवास बनाने की मंजूरी भी आ गई है।
सीएम साय ने यह प्रस्ताव पिछले महीने केंद्र सरकार को भेजा था और पिछले हते नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आवास मंजूर करने का आग्रह किया था। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 15 हजार आवासों की मंजूरी की सूचना केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ सरकार को शुक्रवार को मिल गई है।

PM Awas Yojana: इस योजना को मंजूर करने का किया गया था निवेदन

अविभाजित मध्यप्रदेश के जमाने से आज तक विष्णुदेव साय सरकार पहली होगी, जिसने बस्तर में सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए इतना बड़ा कदम उठाया है। सीएम साय ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 15 हजार मकान बस्तर समेत नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले परिवारों के लिए बनाए जाएंगे यह उनके समान और सुरक्षा का प्रतीक होंगे। इससे प्रदेश के विकास और शांति की स्थापना में बड़ी मदद मिलेगी।
नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को बेहतर जीवन देने के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने भी नक्सल इलाकों में आवास के लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर इस योजना को मंजूर करने का निवेदन किया था।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

शांति स्थापना दिशा में की जा रही पहल

बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार साझा प्रयास कर रही हैं। इसी वजह से यहां पर लगातार फोर्स के कैंप स्थापित कर शांति स्थापना की पहल की जा रही है। गांवों में अब ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का माहौल तैयार हो रहा है। सरकार का प्रयास है कि गांवों के हालात बदलें और लोगों को सुविधा मिले।

अगले माह आवास प्लस पोर्टल पर सूची किए जाएंगे अपलोड

PM Awas Yojana: इस योजना में विशेष रूप से उन परिवारों को शामिल किया जाएगा, जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 और आवास प्लस 2018 की सूची में नहीं है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इन सभी के नाम 6 दिसंबर 2024 तक आवास प्लस पोर्टल पर अपलोड किए जाएं।
इसके लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक वहां के जिला पंचायत सीईओ को सरेंडर नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों की सूची देंगे। जिला पंचायत से इस सूची का सर्वेक्षण और सत्यापन होगा। इसके बाद कलेक्टर ऐसे लोगों के लिए जमीन चिन्हांकित करेंगे। इस आधार पर आवास का नियमानुसार निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Jagdalpur / नक्सल पीड़ित और सरेंडर नक्सलियों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म…

ट्रेंडिंग वीडियो