CGPSC Result: इन 4 अभ्यर्थियों ने रौशन किया बस्तर का नाम
इनमें लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के गढ़िया निवासी मुन्ना कश्यप को सहायक संचालक, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, घोटिया के उदयभान सिंह ठाकुर को सहायक पंजीयक, सहकारिता विभाग, कांकेर के उदय प्रकाश नाग को जनपद पंचायत सीइओ और नारायणपुर की कुमुदिनी देहारी का अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी वित्त विभाग के पद पर चयन हुआ है। सीजीपीएससी रिजल्ट जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) 2023 की चयन सूची शुक्रवार की रात जारी कर दी गई। 17 राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए 242 पदों के विरुद्ध में 235 पदों पर चयन सूची/अनुपूरक सूची सीजीपीएससी ने जारी कर दिया गया है।
CGPSC Result: सूची के अनुसार गुरुवार को जारी मेरिट लिस्ट में टॉप स्थान प्राप्त करने वाले बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा समेत 8 अभ्यर्थियों का डिप्टी कलक्टर (उप जिलाध्यक्ष) पद पर चयन हुआ है। इसमें 3 महिला और 5 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार को
सीजीपीएससी ने 703 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद फाइनल मेरिट सूची जारी की थी। डिप्टी कलेक्टर पद पर मेरिट लिस्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में से केवल 3 का चयन हुआ है।