scriptBastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक स्पर्धा का समापन आज, 1 अक्टूबर से शुरू हुई थी पंजीयन प्रक्रिया | Bastar Olympics 2024: Bastar Olympic competition concludes today | Patrika News
जगदलपुर

Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक स्पर्धा का समापन आज, 1 अक्टूबर से शुरू हुई थी पंजीयन प्रक्रिया

Bastar Olympics 2024: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने सातों विकासखंडों से चुने हुए खिलाड़ी पहुंचे। बड़ी संख्या में भागीदारी हुई। 1 अक्टूबर से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हुई थी।

जगदलपुरNov 22, 2024 / 12:37 pm

Laxmi Vishwakarma

Bastar Olympics 2024
Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा और पंडरीपानी (हॉकी) में किया जा रहा है। शुभारंभ इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल की आतिथ्य में किया। विधायक ने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा और ध्वजारोहण किया।

Bastar Olympics 2024: खिलाड़ियों खेल कीट दिया गया

गोयल ने कहा कि बस्तर ओलंपिक के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में पंजीयन करवाया और ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जीतकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचें है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। खेल का आनंद लें। खेल में हार-जीत लगा रहता है खिलाड़ी कमजोर नहीं हो, खेल भावना से खेलकर कर उच्च स्तर खेलें। युवा खेल के साथ पढ़ाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा को दिखाएं।

बस्तर ओलंपिक स्पर्धा का समापन आज

अध्यक्षता कर रही महापौर सफिरा साहू ने कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छे से खेलें, अच्छे से मेहनत करें और खेलकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें। मार्चपास्ट व बस्तर ओलंपिक का एंथम-थीम गीत यहां लांच किया गया। राष्ट्रीय खिलाड़ी वेदवती कश्यप ने खिलाड़ियों को खेल भावना के लिए शपथ दिलवाई और अतिथियों के द्वारा सातों ब्लॉक के खिलाड़ियों खेल कीट प्रदाय किया गया।
यह भी पढ़ें

Bastar Tourism: अगर घूमना है बस्तर! तो एक बार यहां जरूर आइए, यहां के नजारें मोह लेंगे, Photos देखकर ही ललचा जाएगा दिल

समापन आज: बस्तर ओलंपिक स्पर्धा का समापन शुक्रवार को होगा। यहां सात ब्लाक के करीब दो हजार खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। फाइनल मुकाबले के बाद पारितोषिक वितरण किया जाएगा।

विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा

Bastar Olympics 2024: सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया बस्तर ओलंपिक के लिए 1 अक्टूबर से पंजीयन प्रारंभ किया गया था, जिसमें लगभग 37 हजार लोगों ने पंजीयन करवाया था। जिसमें लगभग 26 हजार (71 प्रतिशत) लोगों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता तीन स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। जिसमें जिले के सातों विकासखंड से लगभग 1900 बालक-बालिका भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत खेल गतिविधि और सामूहिक खेल के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Olympics 2024: बस्तर ओलंपिक स्पर्धा का समापन आज, 1 अक्टूबर से शुरू हुई थी पंजीयन प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो