scriptIMD Weather Forecast : 2 घंटे बाद कहर बरपाएगी बारिश, 16 जिलों में अतिभारी बारिश की WARNING | weather update imd issues very heavy rainfall lightning thunder red alert in many district in next 24 hour | Patrika News
जबलपुर

IMD Weather Forecast : 2 घंटे बाद कहर बरपाएगी बारिश, 16 जिलों में अतिभारी बारिश की WARNING

IMD Weather Forecast : मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्वी मप्र व उसके आसपास 7.6 किमी. ऊपर हवा में बना कम दबाव का क्षेत्र, जारी रहेगा बारिश का कहर, कई जिलों में फिर अत्यधिक भारी बारिश का RED ALERT

जबलपुरAug 05, 2023 / 09:34 pm

Shailendra Sharma

very_heavy_rain.jpg

,,

IMD Weather forecast : कई इलाकों में तेज बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं और जबलपुर में बरगी बांध के भी 19 गेट खोलने पड़े हैं। जिसके कारण नर्मदा नदी उफान पर आ गई है और खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है और कई इलाकों को खाली करा लिया गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी मप्र व उसके आसपास 7.6 किमी. ऊपर हवा में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है इसलिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश बरपाएगी कहर
RED ALERT (अत्यधिक भारी बारिश)- मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक पन्ना, दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा, रायसेन जिले में अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

red_alert.jpg
ORANGE ALERT (भारी बारिश)- सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों मे? भारी बारिश ?? की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 24 घंटों में 64.05 मिमी. से 150 मिमी. तक बारिश हो सकती है।

YELLOW ALERT (मध्यम से भारी बारिश)- भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, श्योपुर कलां, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, गुना जिलों के साथ ही रीवा, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देखें वीडियो- नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n0t5k

Hindi News / Jabalpur / IMD Weather Forecast : 2 घंटे बाद कहर बरपाएगी बारिश, 16 जिलों में अतिभारी बारिश की WARNING

ट्रेंडिंग वीडियो